सब्जा सीड्स ज्यादा खाने से होते हैं ये नुकसान

क्या वजन कम करने के लिए आप भी खूब सब्जा सीड्स खा रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसके गंभीर नुकसान।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-27, 17:38 IST
What happens if you eat too much basil seeds

सेहत बनाए रखने के लिए लोग आजकल कई तरह के सीड्स डाइट में शामिल करते हैं। इन्हीं में से एक है सब्जा सीड्स,यानी तुलसी के बीज। इन्हें खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है वहीं इससे पाचन संबंधी शिकायत भी दूर होती है। इसके और भी कई फायदे हैं,लेकिन कुछ लोग ज्यादा फायदा पाने के चक्कर में ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करने लगते हैं। इससे आपको नुकसान हो सकता है। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Garima Chaudhary Senior executive nutritionist Cloudnine group of hospitals, New Delhi, East Delhi इस बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं ज्यादा सब्जा सीड्स खाने से क्या-क्या दिक्कतें हो सकती है।

सब्जा सीड्स ज्यादा खाने से होते हैं ये नुकसान

basil seeds negative

एक्सपर्ट बताती हैं कि की कई लोग जल्दी वजन घटाने के चक्कर में ज्यादा सब्जा सीड्स खाने लगते हैं, लेकिन इससे नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें फाइबर की अधिक मात्रा होती है, ऐसे में अधिक फाइबर लेने से आपको पाचन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैंहै। जैसे, गैस, एसिडिटी, उल्टी वगैरह इससे पेट में जलन और तीव्रता महसूस हो सकती है। आपको भारी कब्ज की परेशानी भी हो सकती है।

ज्यादा मात्रा में सब्जा सीड्स का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसके अलावा, चक्कर, कमजोरी, थकान महसूस हो सकती है।

यह भी पढ़ें-क्या मछली खाने के बाद दूध पीना सही है?

sweet basil seeds

सब्जा सीड्स में विटामिन और खनिज होते हैं, जो फायदेमंद हैं, लेकिन ज्यादा मात्रा में इनके सेवन लेने से शरीर को नुकसान हो सकता है। इससे आपको तनाव, उबकाई, त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। कुछ केस में इससे ब्लड शुगर लो भी हो सकता है।गर्भवती महिलाओंको सब्जा सीड्स का सेवन किसी डॉक्टर से पूछ कर ही करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ सकता है।

एक्सपर्ट बताती हैं कि अगर आप सब्जा सीड्स का सेवन करते हैं, तो सावधानी बरतना जरूरी है। इनकी उचित मात्रा में ही सेवन से आपको इसके फायदे मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें-दिल की बीमारियों से रहना है दूर, डाइट में शामिल करें चुकंदर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP