herzindagi
Who should avoid sesame seeds

जरूरत से ज्यादा तिल के बीज खाएंगे आप तो उठाने पड़ सकते हैं ये नुकसान

बीजों को डाइट में शामिल करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप जरूरत से ज्यादा तिल के बीज खाते हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-16, 18:22 IST

जब भी हेल्दी डाइट की बात होती है तो उसमें नट्स व सीड्स को जरूर शामिल किया जाता है। पिछले कुछ सालों में लोगों ने सीड्स के सेवन के महत्व को समझा है और अब वे इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाने लगे हैं। यूं तो आप कई तरह के सीड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन तिल के बीज को विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है। तिल के बीज में कई तरह के पोषक तत्व जैसे विटामिन बी 6, थायमिन और नियासिन और खनिजों में कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। 

जब आप इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो इससे डाइजेशन इंप्रूव होता है। इसके अलावा, अगर आपको अक्सर तनाव, सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है तो भी इनका सेवन करना काफी अच्छा रहता है। हालांकि, इन्हें सीमित मात्रा में खाना चाहिए। अगर आप इनका अधिक सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि तिल के बीज के अधिक सेवन से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

बढ़ सकता है कैलोरी इनटेक

What happens if you eat too many sesame seeds

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि तिल के बीज सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी हैं। लेकिन अन्य बीजों के विपरीत इनका कैलोरी काउंट काफी अधिक होता है। महज 100 ग्राम तिल के बीज के सेवन से आपको लगभग 573 कैलोरी मिलती है। ऐसे में अगर आप नियमित रूप से अधिक मात्रा में तिल के बीज का सेवन करते हैं तो इससे आपका कैलोरी काउंट बिगड़ सकता है। जिससे धीरे-धीरे आपको वजन बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या थायराइड के मरीज दूध पी सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

पाचन से जुड़ी समस्याएं

यूं तो तिल के बीजों को डाइजेशन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन जब आप जरूरत से ज्यादा इनका सेवन करते हैं तो आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशानी जैसे ब्लोटिंग, गैस, कब्ज या दस्त हो सकते हैं। खासकर अगर आपका पेट पहले से ही सेंसेटिव है या फिर आपको अक्सर पाचन की समस्या रहती है तो आपको तिल के बीज सीमित मात्रा में ही लेने चाहिए।

What happens if you eat too many sesame seeds hindi mein

अपेंडिसाइटिस की शिकायत

आपको शायद पता ना हो, लेकिन अगर अधिक मात्रा में तिल का सेवन किया जाता है, तो यह अपेंडिक्स का कारण भी बन सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि तिल के बीज में अपाच्य फाइबर होते हैं। जब आप इन्हें अधिक खाते हैं तो इनके अधिक सेवन से अपेंडिक्स पर एक लेयर बन जाती है, जिससे दर्द हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जानिए प्लांट प्रोटीन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

हो सकती है एलर्जी

What happens if you eat too many sesame seeds hindi

कुछ लोगों को तिल से एलर्जी भी हो सकती है। यह तिल के अधिक सेवन से होने वाली एक आम समस्या है। जब आप इन्हें अधिक खाते हैं तो आपको मतली, खुजली या फिर सांस लेने में समस्या आदि हो सकती है। अगर आपको ऐसा कोई भी एलर्जिक रिएक्शन नजर आता है तो तिल के बीज का सेवन तुरंत रोक दें और पहले एक बार डॉक्टर से इस विषय में सलाह लें। इसके अलावा अगर आपको गाउट की शिकायत है तो भी आप तिल ना लें, क्योंकि इसमें ऑक्सालेट और कॉपर होता है।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।