herzindagi
image

वजन घटाना हो झटपट? ट्राई करें ये सुपर टेस्टी हाई प्रोटीन रोल

वजन घटाने में टाइम लगता है। और वेट लॉस वाला खाना भी बहुत ही खऱाब लगता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक टेस्टी रोल की जानकारी दे रहे हैं, जिससे वजन आसानी से घट सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-09, 14:39 IST

वजन घटाना चाहते हैं? लेकिन पसंदीदा खान से दूरी बनाने से डरते हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए है।इसमें कोई दो राय नहीं है कि वजन घटाने की शुरुआत अक्सर बोरिंग डाइट से होती है। वही उब्ली हुई सब्जियां, फीका खाना, हर दिन वही रिपीट होता है। लेकिन हम आपको एक ऐसे हेल्दी और टेस्टी फूड के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपका पेट भी भर जाएगा, आप कैलोरी का इंटेक भी काम करेंगे और आपको खाने में मजा भी आएगा। हेल्थ एक्सपर्ट काजल अग्रवाल ने पनीर, दही और ताजी सब्जियों से एक रोल तैयार की है, जो न सिर्फ आपको लंबे समय तक भूख से दूर रखेगा, बल्कि मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाएगी और सबसे अच्छी बात यह है कि यह जल्दी ही बनकर तैयार हो जाता है।

सामग्री

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

  • पनीर एक कटोरी
  • दही - 2 चम्मच
  • लाल मिर्च-एक चुटकी
  • हल्दी-आधा छोटा चम्मच
  • कस्तूरी मेथी- एक चुटकी
  • धनिया पाउडर-हाफ टीस्पून
  • रॉक साल्ट- स्वादानुसार
  • ऑयल- 1 छोटा चम्मच
  • प्याज- 1 स्लाइस में कटा हुआ
  • अदरक-कद्दूस किया हुआ एक छोटा चम्मच
  • गाजर- एक इंच 
  • शिमला मिर्च - आधा बारीक कटा हुआ

विधि

  • सबसे पहले पनीर को क्यूब्स में काटकर रख लें।
  • अब इसमें दही के साथ सभी मसाले डालकर मैरीनेट करने के लिए रख दें।
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर अच्छे से इस मिश्रण को पकाएं।
  • ऊपर से इसमें गाजर, प्याज और शिमला मिर्च डालें।
  • थोड़ी देर चलाकर गैस बंद कर दें।
  • अब एक रोटी लें, उसपर हरी चटनी लगाएं।
  • सब्जियों को रोटी के बीच में बिछाकर रोल का शेप दे दें।
  • तैयार है आपका हाई प्रोटीन रोल।

यह भी पढ़ें-गर्मियों पिएं यह हेल्दी ड्रिंक, शरीर को मिलेगी ठंडक और लू से भी होगा बचाव

रोल के फायदे

paneer roll

पनीर और दही जैसे हाई प्रोटीन फूड से बना यह रोल पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है। इससे बार-बार कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है और कैलोरी का इंटेक काम होता है।

इसे बनाने में बहुत ज्यादा तेल का भी इस्तेमाल नहीं होता है। इस वजह से यह लो कैलोरी फूड है, जो वजन घटाने में मदद कर सकता है।

इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा है। इस वजह से इसे डाइजेस्ट करने में शरीर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जिससे आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्निंग में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में पेठे का जूस पीने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।