बालों को झड़ने से रोकता है यह नारंगी फल, इतनी मात्रा में करें सेवन

क्या आपको मालूम है कि पपीता का सेवन करने से हेयर फॉल की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है?

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-05-08, 13:00 IST
papaya to prevent hair fall

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हेयर फॉल होना परमानेंट हो गया है। महिला हो या पुरुष हर कोई इस समस्या से परेशान है। इसका सबसे ज्यादा असर व्यक्ति के कॉन्फिडेंस और पर्सनालिटी पर पड़ता है। हेयर फॉल को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं,जिसके बाद भी इस समस्या का हल नहीं निकलता है। अगर आपने भी शैंपू, तेल, सिरम और मास्क सब कुछ इस्तेमाल करके देख चुके हैं और फिर भी हेयरफॉल नहीं रुक रहा है तो आप चिंता ना करें, हम आपके लिए एक बहुत ही खास टिप्स लाएं हैं जिसकी मदद से बाल मजबूत और घने बनेंगे। इस बारे में डायटीशियन ख्याति रुपाणी जानकारी दे रही हैं।

क्या पपीता खाने से हेयर फॉल कम होता है?

fresh papaya

एक्सपर्ट के मुताबिक आप हेयर फॉल से परेशान रहते हैं तो आपको डाइट में पपीता शामिल करना चाहिए। पपीता में विटामिन सी होता है जो कोलेजन सिंथेसिस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब कोलेजन में गिरावट होती है तो बाल अपनी कोमलता और मोटाई खोना शुरू कर देते हैं।पपीता शरीर के विकास की तरह ही बालों के विकास में मदद करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ए,विटामिन सी,एंटी फंगल गुण, एंटीऑक्सीडेंट्स समेत अन्य न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प में हो रही पोषण की कमी को दूर कर बालों को मजबूत और घना बनाते हैं। पपीते में पपैन नाम का एंजाइम होता है जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है।

beautiful model with long smooth flying blonde hair isolated dark grey studio background young caucasian model with well kept skin hair blowing air

वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक जिन लोगों को पेट संबंधी शिकायत जैसे कब्ज और गैस की समस्या होती है उन्हें भी हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं पपीता खाने से आपका डाइजेशन दुरुस्त रहता है और इससे हेयर फॉल कम होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक हर रोज दो स्लाइस पपीता खाने से भी आपको फायदा पहुंच सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP