आमतौर पर, यह माना जाता है कि मीट का सेवन करने से व्यक्ति को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं, जो वेज डाइट से नहीं मिल पाते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में लोगों का रूझान शाकाहार की तरफ बढ़ा है। इसलिए, अब अधिकतर लोग नॉन-वेज फूड आइटम को अपनी डाइट से बाहर रखते हैं।
वहीं, एनिमल बेस्ड मीट की जगह आप प्लांट बेस्ड मीट का सेवन पूरी दुनिया में किया जा रहा है। हेल्थ व पर्यावरणीय कारणों से, प्लांट बेस्ड मीट की खपत काफी बढ़ रही है। बहुत से लोग मानते हैं कि प्लांट बेस्ड मीट लेने से उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण में भी सुधार होगा। हालांकि, इसके अपने कुछ फायदे व नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए इस पर स्विच करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह आपके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकता है-
इसे जरूर पढ़ें- शरीर में खून की कमी को दूर करके महिलाओं को सुंदर बनाती हैं ये चीजें
प्लांट बेस्ड मीट वास्तव में पौधों से बना एक शाकाहारी भोजन है जो मांस उत्पादों की नकल करता है। हालांकि, यह पौधों की मदद से तैयार किया जाता है, इसलिए इन्हें प्लांट बेस्ड मीट कहा जाता है। यह प्रोडक्ट्स वेजिटेरियन फ्रेंडली होते हैं और मांस और मछली के कई प्रकारों जैसे- कीमा, सॉसेज, चिकन, प्रॉन, सॉल्मन और टूना आदि के अल्टनेटिव के रूप में काम करते हैं।
प्लांट बेस्ड मीट को तैयार करते समय टोफू या सोया, आलू स्टार्च, गेहूं का ग्लूटेन, मटर प्रोटीन, दाल और बीन्स, नारियल का तेल, सब्ज़ियां और नट्स व सीड्स आदि का इस्तेमाल किया जाता है। रेस्तरां और दुकानों में आपकों इनकी कई वैरायटीज मिल सकती हैं। मसलन-प्लांट-बेस्ड बर्गर कई प्रकार का हो सकता है। एक में, आपको मशरूम और बीन्स से बनी पैटी मिल सकती है। दूसरे में मटर प्रोटीन या सोया हो सकता है, जो इसे एक मीट प्रोडक्ट की तरह बना देता है।
अगर आप प्लांट बेस्ड मीट को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, तो यह कई तरह से आपके लिए लाभदायक हो सकता है। यह विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत हैं, जो वजन को मैनेज करने से लेकर मधुमेह प्रबंधन में सहायक है। इसके कुछ फायदे इस प्रकार हैं-
इसे जरूर पढ़ें- वीगन डाइट और वेजिटेरियन डाइट को एक समझने की ना करें भूल, इनमें होता है यह अंतर
प्लांट बेस्ड मीट के सेवन से आपको कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-
तो अब आप भी प्लांट बेस्ड मीट का सेवन करने से पहले एक बार इसके फायदे व नुकसान पर विचार अवश्य करें और समझदारी से ही इनका सेवन करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।