सिख धर्म को मानने वालों के साथ-साथ अन्य संप्रदायों के लोग भी बड़ी संख्या में गुरुद्वारे आते हैं। गुरुद्वारे जाने पर माथा टेकने के बाद मिलने वाला कड़ा प्रसाद का स्वाद बेहतरीन होता है। बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक हर कोई इसका स्वाद पसंद करता है। यह प्रसाद पौष्टिक और एनर्जी देने वाला होता है। गुरुद्वारे पहुंचने वाले सभी लोग पूरी श्रद्धा के साथ इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं। लेकिन आजकल लोगों में खान-पान को लेकर कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं, जिनमें ग्लूटन फ्री, लो फैट और बिना शुगर वाली डाइट लेने के लिए इंस्पायर किया जाता है। सेलेब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर, जिनकी इंस्पिरेशन से करीना कपूर वेट लॉस में कामयाब रहीं, ने ऐसे ही मिथ्स को दरकिनार करते हुए अपनी एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्लूटन फ्री, लो फैट और बिना शुगर वाली डाइट लेने के क्या नतीजे हो सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
रुजुता दिवेकर ने कहा, 'फूड इंडस्ट्री में हमेशा विकल्प उपलब्ध रहते हैं। लेकिन अभी भी कड़ा प्रसाद प्रचलित है और आगे भी चलता रहेगा। गुरुनानक जी ने कहा है, 'मजबूत रहना चाहिए और मुश्किलें आने के बावजूद अपने सिद्धांतों पर अटल रहना चाहिए। आजकल लोग साइंस पर यकीन करते हैं। साल 2019 में हम जानते हैं कि ग्लूटन फ्री डाइट लेने से क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन, मोटापा और उसके साथ टाइप 2 डायबिटीज जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं। इसी तरह घी अपनी डाइट में नहीं लेने से अन्य समस्याओं के साथ शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है। अगर गन्ने से बनी चीनी लेना बंद कर दिया जाए तो आर्टिफिशयल स्वीटनर्स की मात्रा ज्यादा लेने से अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं।'
रुजुता ने आगे लिखा, 'उम्मीद करती हूं कि हम अपने भीतर की आवाज सुनेंगे, पैकेट वाली चीजों में सेहत खोजना बंद करेंगे और क्षेत्र, सीजन और ट्रडीशन के हिसाब से खानपान अपनाएंगे।'
इसे जरूर पढ़ें: रोज 3 खजूर खाने से शरीर में दिखेंगे जबरदस्त बदलाव
गुरुद्वारे में तैयार होने वाला कड़ा प्रसाद साफ-सफाई के साथ तैयार किया जाता है। इसमें आटा, चीनी और शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाता है। कड़ा प्रसाद बहुत बड़ी मात्रा में तैयार किया जाता है और गुरुद्वारे में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यह प्रसाद दिया जाता है। खासतौर पर सिखों के पर्व गुरुपूरब पर इसका विशेष महत्व होता है। यह प्रसाद कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, फैट और प्रोटीन से भरपूर होता है।
इसे जरूर पढ़ें: हेल्दी और स्लिम फिट रहने के लिए आज से अपनाएं स्टीम्ड फूड, जिससे मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे
अगर आटे की बात करें तो यह हमारी रोजमर्रा की डाइट में शामिल होता है। वहीं घी को अपनी डाइट में शामिल करने के फायदे ज्यादातर महिलाएं जानती हैं। घी फैटी एसिड्स से भरपूर होता है और यह एनर्जी लेवल बनाए रखने में मदद करता है। माना जाता है कि घी डाइट में शामिल करने से दिमाग स्वस्थ रहता है और शरीर का लचीलापन बरकरार रहता है। इससे हमारे ज्वाइंट्स और कनेक्टिव टिशुज में लुब्रिकेशन बना रहता है। चीनी की बात करें तो इसे लेकर लोगों के मन में बहुत तरह की गलतफहमियां हैं। खासतौर पर जिन लोगों को डायबिटीज है, उन्हें लगता है कि जरा सी भी चीनी ले लेने पर उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। जबकि डायबिटीज पर स्टडी कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन और दूसरे वैश्विक संगठन कह चुके हैं कि 6-9 चम्मच तक चीनी कोई भी इंसान ले सकता है।'
रुजुता का सुझाव है कि शुगर फ्री कॉफी और चाय ना लेने के बजाय ऐसी चीजों से दूर रहने की जरूरत है, जिनमें चीनी सीधे तौर पर पता नहीं चलती, जैसे कि अनाज, बिस्कुट और जूस आदि। इन बातों से साफ है कि कड़ा प्रसाद खाने से किसी भी महिला को वजन बढ़ने या शरीर को कोई औैर नुकसान होने की चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है। यानी कड़ा प्रसाद स्वाद और सेहत दोनों का खजाना है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।