हेल्दी और स्लिम फिट रहने के लिए आज से अपनाएं स्टीम्ड फूड, जिससे मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे

सेहत और अट्रैक्टिव फिगर, दोनों के लिए भाप में पकाया हुआ खाना बेस्ट है। वेट लॉस से लेकर हेल्दी हार्ट तक, जानिए इसके 5 बड़े फायदे।

steamed food benefits for healthy heart main

आज के समय में महिलाएं ओवरवेट और लाइफस्टाइल की समस्याओं से काफी परेशान हैं। ओबिसिटी, डायबिटीज, हार्ट डिजीज आदि से बचने के लिए महिलाएं अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखने लगी हैं। आज के समय में बहुत सी महिलाएं ऑयली और हैवी फूड के बजाय हेल्दी ऑप्शन्स अपना रही हैं। अगर आप भी अपने बढ़ते वजन को लेकर कॉन्शस हैं और हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करना चाहती हैं तो भाप में पकाए हुए भोजन से यह काम आसानी से किया जा सकता है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि भाप में पकाया हुआ खाना आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें भोजन में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व नष्ट नहीं होते हैं। भाप में भोजन पकाने से सब्ज़ी, फल और मसालों के पोषक तत्व बरकरार रहते हैं। खासतौर पर विटामिन सी स्टीमिंग करने से फूड आइटम में बनाए रखने में मदद होती है। जबकि उबालने या डीप फ्राइंग करने से भोजन के बहुत से पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। इसमें ऑयल की मात्रा नहीं होने की वजह से यह पेट के लिए हल्का होता है और पचाने में भी आसान होता है। यह फूड खाने में भी टेस्टी लगता है। तो आइए जानते हैं कि इस फूड को अपनी डाइट में शामिल करने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं-

इसे जरूर पढ़ें: रोज 3 खजूर खाने से शरीर में दिखेंगे जबरदस्त बदलाव

वजन नहीं बढ़ता

steamed food benefits for weight loss

वेट लॉस के लिए बहुत जरूरी है कि आप जो भी फूड लें, उसमें ऑयल कंटेंट कम हो और वह सही तरीके से पचाया जा सके। इस लिहाज से भाप में पका हुआ खाना बेस्ट होता है। ऐसे फूड आइटम्स में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। तेल या घी नहीं होने से यह पूरी तरह से फैट फ्री रहता है और इस तरह की डाइट भरपेट लेने से भी वजन नहीं बढ़ता। यानी वेट लॉस के लिए यह बेहद आसान और कारगर तरीका है। भाप में तैयार की जाने वाली इडली आमतौर पर काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और एनर्जी से भी भरपूर होती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:वेट लॉस से लेकर हार्ट को हेल्‍दी रखने तक पिस्‍ते हैं सर्दियों के सबसे अच्‍छे नट्स

डाइजेशन रहता है बेहतर

जिन महिलाओं को गैस की समस्या होती है या फिर जिन्हें डाइजेशन की प्रॉब्लम रहती है, उनके लिए भाप में पकाया हुआ खाना बेस्ट है। इस तरह का खाना आसानी से पचता है। भाप में पकने से भोजन में मौजूद फाइबर नरम हो जाता है। इससे फलों और सब्ज़ियों को पचाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। फाइबर के इनटेक से शरीर को टॉक्सिन्स से मुक्त करने में मदद मिलती है।

स्टीम्ड फूड का स्वाद भी उम्दा

स्टीमिंग से खाने की पौष्टिकता के साथ उसका स्वाद भी बना रहता है। अगर स्टीम्ड वेजिटेबल्स या स्वीट कॉर्न की बात करें तो ये स्वाद में बढ़िया लगते हैं। एक और अच्छी बात ये भी है कि फलों के रंग और आकार भाप में सलामत बने रहते हैं। इससे फूड आइटम में किसी तरह की चिपचिपाहट नहीं होती और उसके पौष्टिक तत्‍व भी सुरक्षित रहते हैं। इस तरह से खाना तैयार किए जाने में ना तो खाना जलने का डर होता है और ना ही यह सेहत के लिए किसी तरह से हानिकारक होता है।

द‍िल के ल‍िए बेस्ट

heart attack in women social M

भाप में पकाए गए फूड द‍िल को सेहतमंद रखने के लिहाज से बहुत अच्छे माने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टीम्ड फूड लेने से धमनियों को नुकसान पहुंचाने वाला बैड कॉलेस्‍ट्रॉल नहीं बनता। हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए स्टीम में तैयार खाना आराम से दिया जा सकता है।

बरकरार रहते हैं विटामिन्स और मिनरल्स

परंपरागत तरीके से कुकिंग करने में फूड में पाए जाने वाले Vitamin B, Riboflavin, Thiamine, Niacin, Biotin, B12, Pantothenic acid and Vitamin C जैसे तत्व सुरक्षित रहते हैं, साथ ही Calcium, Phosphorous, Potassium और Zinc जैसे तत्व भी नष्ट नहीं होते हैं। ऐसे में भाप में पकाए गए भोजन की गुणवत्ता सामान्य तौर पर पकाए जाने वाले खाने की तुलना में कहीं ज्यादा होती है।

अगर आप हेल्थ, फिटनेस और न्यूट्रिशन से जुड़ी खबरें पाने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको सेहतमंद रहने के लिए रेगुलर अपडेट्स मिलते हैं, जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP