herzindagi
how to manage blood sugar level

ब्लड शुगर को मैनेज करने में कारगर हैं ये ड्रिंक्स, बनाएं डाइट का हिस्सा

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए सही डाइट का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसके लिए कुछ हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इन ड्रिंक्स के सेवन से शुगर लेवल मैनेज होता है।
Editorial
Updated:- 2023-05-16, 15:32 IST

ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाने पर किसी भी व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। डायबिटीज की समस्या आज के समय में बहुत आम हो गई है। इससे निपटने के लिए दवाइयां, हेल्दी लाइफस्टाइल और सही परहेज बहुत जरूरी है। शुगर की वजह से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दाग-धब्बे भी नजर आने लगते हैं। कई जगह से स्किन का कलर भी बदलने लगता है। इसके अलावा ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर शरीर में और भी कई लक्षण नजर आने लगते हैं। कई हेल्दी ड्रिंक्स हैं जिनका सेवन ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए किया जा सकता है। इन ड्रिंक्स के बारे में डाइटीशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है।

मेथी दाने का पानी

methi dana for blood sugar

ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए मेथी दाने का पानी अच्छा माना जाता है। इसमें सैपोनिन पाया जाता है। यह शरीर में कार्ब्स के अब्जॉर्बशन और डाइजेशन को धीमा कर देता है। डायबिटीज की समस्या से बचने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए यह असरदार तरीका है। मेथी में मौजूद एल्कलाइट इंसुलिन के उत्पादन को बेहतर बनाते हैं। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और वजन घटाने के लिए भी अच्छी होती है। अगर ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से आपकी स्किन का रंग बदल रहा है तो इसे जरूर पिएं।

आंवला एलोवेरा जूस

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए यह ड्रिंक भी फायदेमंद है। यह इंसुलिन के रिलीज को बढ़ाकर ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मदद करता है। इंसुलिन रेजिस्टेंस होने पर या फिर स्किन से जुड़ी परेशानियां होने पर आप अपने दिन की शुरुआत इस ड्रिंक से कर सकते हैं।

चिया सीड्स का पानी

chia seeds for blood sugafr

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए चिया सीड्स का पानी बहुत कारगर है। यह इम्यूनिटी को बढ़ाने, वजन कम करने और ब्लड शुगर को सुधारने के लिए फायदेमंद होता है। आप इसे दिन में कभी भी ले सकते हैं लेकिन सुबह-सुबह इसे पीना ज्यादा अच्छा होता है। इसमें ओमेगा-3 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल मैनेज करने के लिए भी इसे पीना चाहिए।

तुलसी वाली चाय

ब्लड शुगर लेवल मैनेज करने के लिए तुलसी टी अच्छी होती है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारती है। मेटाबॉलिज्म के लिए भी तुलसी चाय से आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो उसे स्ट्रांग करने के लिए तुलसी वाली चाय पिएं। यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है।

यह भी पढ़ें-शुगर लेवल को कम करते हैं ये 5 नुस्‍खे, सिर्फ 15 दिनों में दिखता है असर

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hormone Balance and Gut health Dietitian (@dietitian_manpreet)

यह भी पढ़ें-मधुमेह रोगियों को इन ड्रिंक्स से बनानी चाहिए दूरी, एक्सपर्ट से जानिए

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।