herzindagi
cloves benefits

मुंह में लौंग रखने से सेहत को मिलते हैं ये कमाल के फायदे

लौंग का इस्तेमाल आप सभी पकवान बनाने में तो करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि लैंग मुंह में रखने से आपकी कितनी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-04-10, 16:53 IST

भारतीय रसोई में एक से बढ़कर एक मसले हैं जिसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के से लेकर स्वास्थ्य  को बढ़ावा देने के लिए किया जाता रहा है। इन्हीं मसालों में से एक है लॉन्ग। रसोई में इसका एक अलग ही स्थान है,मीठे से लेकर नमकीन पकवान लौंग डालने से स्वाद में कई गुना इजाफा हो जाता है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि लौंग को सिर्फ मुंह रखने से ही आपकी कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

मुंह में लौंग रखने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं?

clove chewing benefits

  • मुंह में लौंग रखने से आपका गट हेल्थ सुधर सकता है। जी हां लौंग में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है। इससे गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियां दूर हो सकती है। आपको अगर पाचन से जुड़ी समस्या है तो आप खाना खाने के बाद लॉन्ग मुंह में रख सकते हैं।
  • लॉन्ग मुंह में रखने से आपका शुगर भी कंट्रोल हो सकता है। लौंग में नाइग्रिसिन की मात्रा होती है जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को ठीक करने में फायदेमंद होता है। इसके साथ ही इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम होता है। डायबिटीज के मरीज अपने डॉक्टर की सलाह पर इसका सेवन कर सकते हैं।
  • अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो ऐसे में भी आप एक या दो लॉन्ग मुंह में रख सकते हैं। इसे चूसने से मुंह से बदबू आनी बंद हो जाती है। इसमें माइक्रोबियल गुण  पाए जाते हैं,यह बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं।

यह भी पढ़ें-क्या है 'हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम', जो छुट्टियों में लोगों को बना रहा है बीमार

toothache

  • लौंग अपने एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज के कारण ओरल हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें यूजेनॉल पाया जाता है जो कि दांत दर्द, मसूड़ों में दर्द के इलाज के लिए उपयोगी है।
  • लौंग में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो शरीर को मुक्त कणों से होने वाली ऑक्सीडेटिव क्षति से बचाने में मदद कर सकता है। वहीं लौंग मुंह में रखने से सिगरेट की क्रेविंग को भी शांत करने में मदद मिलती है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।