हरा टमाटर खाने से बीपी होगा कंट्रोल, आंखें होंगी दुरुस्त

क्या आपको मालूम है कि हरा टमाटर का सेवन करने से बीपी कंट्रोल हो सकता है साथ ही इससे आंखों को भी फायदा पहुंचता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-21, 15:47 IST
tomato is good for BP

Green Tomatoes: लाल टमाटर तो हम रेगुलर खाने में इस्तेमाल करते हैं। इससे सब्जी का स्वाद भी बढ़ाता है और सेहत को फायदा भी मिलता है। लेकिन क्या आप हरे टमाटर का सेवन करते हैं? दरअसल बहुत सारे लोगों को लगता है कि हरा टमाटर कच्चा होता है। लेकिन आपको बता दें कि यह भी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचता है। बीपी के मरीजों के लिए हरा टमाटर काफी फायदेमंद है। वहीं इससे आंखों की रोशनी भी बूस्ट होती है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर रिया बनर्जी जानकारी दे रही है।

हरे टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Green tomatoes for bp and eyes health )

tomatoes green tomatoe

  • कैल्शियम
  • पोटेशियम
  • प्रोटीन
  • मैग्नीशियम
  • फास्फोरस
  • विटामिन के
  • विटामिन सी
  • बीटा कैरोटीन
  • एंटीऑक्सीडेंट

आंखों और बीपी के लिए हरे टमाटर के फायदे

green tomatoes for bp and eyes health

हरा टमाटर खाने से आपकी आंखों को काफी फायदा बहुत सकता है। दरअसल इसमें बीटा कैरोटीन और विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों की रोशनी को इंप्रूव कर सकता है। इससे रेटिना हेल्दी होता है और आंखों में ड्राइनेस की समस्या नहीं होती है। बता दें कि विटामिन ए आंखों को नाम रखने में भूमिका निभाता है और कॉर्निया की सतह की रक्षा करता है। आप हर टमाटर को सलाद में शामिल कर सकते हैं या आप इसकी चटनी बनाकर भी खा सकते हैं।

यह भी पढ़े-हार्ट अटैक आने के 15 मिनट के अंदर कर लें उपाय, बच सकती है मरीज की जान

हरा टमाटर बीपी के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एक्सपर्ट की मानें तो टमाटर में लो सोडियम और हाई पोटैशियम होता है। इस वजह से यह वाहिकाओं की दीवारों को फैलाता है। इससे ब्लड का सर्कुलेशन सही तरीके से होता है और रक्तचाप को कम करने में मदद मिलती है। वहीं जब आप पोटेशियम युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं तो आप सोडियम का उत्सर्जन ज्यादा करते हैं। वहीं इसमें विटामिन के की मात्रा पाई जाती है जो ब्लड क्लॉटिंग को भी रोकता है।

यह भी पढ़ें-आपकी चमकती हुई त्वचा पर ठहर जाएगी सबकी नजर, रोज करें यह मुद्रा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP