herzindagi
health benefits beta carotene foods

कितना जानते हैं बीटा कैरोटीन फूड्स के फायदों के बारे में, करें डाइट में शामिल

शरीर को जिस तरह प्रोटीन की ज़रूरत होती है ठीक उसी तरह शरीर को हेल्दी रखने के लिए बीटा कैरोटीन की भी ज़रूरत होती है। आइए जानते हैं इसके फायदे।  
Editorial
Updated:- 2021-07-21, 11:00 IST

शरीर को हेल्दी रखने के लिए एक नहीं बल्कि कई पोषक तत्वों की नियमित समय पर ज़रूरत होती है। जैसे हेल्थ को बेहतर रखने के लिए कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन-ई, और विटामिन-सी आदि की ज़रूरत होती है ठीक उसी तरह बीटा कैरोटिन की भी ज़रूरत होती है। शायद आपने इससे पहले बीटा कैरोटीन फूड्स के फायदों के बारे में बहुत कम ही सुना होगा लेकिन, आज इस लेख में हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। बीटा कैरोटीन फूड्स के सेवन से कई बीमारियां शरीर से अपने आप दूर रहती हैं। ये फूड्स दांतों की समस्या से लेकर त्वचा की समस्या से भी दूर करने में हेल्प कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

आंखों के लिए हैं लाभकारी

beta carotene foods benefits

अन्य मौसम के मुकाबले बरसात और खासकर गर्मियों के मौसम में आंखों से जलन की समस्या बहुत होती है। बढ़ती उम्र के साथ भी आंखों में कई तरह की परेशानियां होती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी आंखों की समस्या से परेशान रहती हैं तो बीटा कैरोटीन फूड्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। बीटा कैरोटीन फूड्स में रेटिनोपैथी के गुण होते हैं, जो आंखों की कई बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा जलन में भी ये रेटिनोपैथी के गुण आपकी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:क्या है अर्जुन की छाल और इसके फायदे, आप भी जानें

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं

know beta carotene foods health benefits

बीटा कैरोटीन फूड्स एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं। ये फूड्स फ्री रेडिकल्स से होने वाले रोगों को दूर करने में हेल्प कर सकते हैं। इसके अलावा कोशिकाओं को खराब होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट फूड्स रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। खुबानी, ब्रोकाली, खरबूजा आदि कई फूड्स हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में आसानी से शामिल कर सकती हैं।

त्वचा और बालों के लिए बेस्ट

अक्सर गर्मी के मौसम में महिलाएं खुजली, दाग-धब्बों आदि स्किन संबंधी समस्या से कुछ अधिक ही परेशान रहती है। सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों की वजह से भी महिलाएं परेशान रहती है। ऐसे में बीटा कैरोटिन युक्त फूड्स आपकी आसानी से मदद कर सकते हैं। बीटा कैरोटीन फूड्स शरीर में जाते ही स्किन प्रोटेक्टर के रूप में काम करते हैं, जिससे स्किन संबंधी समस्या में आपको मदद मिल सकती हैं। ये फूड्स ढीली त्वचा और झुर्रियों से भी बचाव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मेथी के दानों के रेगुलर सेवन से मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे, जानें यहां

बीटा कैरोटिन युक्त फूड्स के नाम

beta carotene foods name

वैसे तो लाखों बीटा कैरोटिन युक्त फूड्स हैं लेकिन, हम आपको उन्हीं फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आसानी से बाज़ार में मिल जाते हैं। कद्दू, शकरकंद, गोभी, मिर्च, पालक, गाजर आदि फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा आप पपीता, स्वीट पोटैटो और टमाटर आदि को भी शामिल कर सकती हैं।

नोट: ये लेख सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है। बीटा कैरोटिन युक्त फूड्स का सेवन करने से पहले आप डॉक्टर से सलाह भी ले सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।