सोने से पहले जरूर पिएं यह गुड नाइट ड्रिंक

रात के वक्त आपको भी डाइजेशन की दिक्कत होती है तो आपको यह गुड नाइट ड्रिंक का सेवन करना चाहिए।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-27, 12:31 IST
Best good might Drinks

सोने से पहले जरूर पिएं सौंफ-अजवाइन से बनी यह गुड नाइट ड्रिंक

  • सबसे पहले एक गिलास पानी को पैन में डाल दें।
  • अब इसमें आधा छोटा चम्मच अजवाइन और सौंफ डाल दें।
  • इस पानी को तब तक उबालें जब तक इसका रंग न बदल जाए।
  • अब आप इसे गिलास में छान कर निकाल लें।
  • इसमें आप टेस्ट के लिए एक बूंद शहद और नींबू का रस मिला सकते हैं।

सौंफ-अजवाइन से बनी गुड नाइट ड्रिंक पीने के फायदे

gut health focus banner showcasing benefits maintaining healthy gut aimed encouraging digestive health holistic wellness practices

सौंफ और अजवाइन दो सामान्य मसाले हैं लेकिन इसके फायदे कमाल के हैं। सौंफ में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो पाचन को आसान बनाते हैं। सौंफ का सेवन पेट की मांसपेशियों को शांत करता है। वहीं सौंफ फाइबर से भी भपूर होती है जिससे पाचन को दुरुस्त करने में सहयता मिलती है,

यह भी पढ़ें-डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण की तरह काम करती है हल्दी, जानिए

अजवाइन में थाइमोल होता है जो पेट की गैस सूजन और एसिडिटी को कम करने में सहायक होता है। यह पाचन तंत्र को सुधरता है और पेट की मांसपेशियों को रिलेक्स करता है। ऐसे में अगर आप रात में इसे पीकर सोते हैं तो आपको काफी फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या डायबिटीज में काली उड़द खाना हो सकता है फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP