बढ़ते प्रदूषण में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए पिएं यह ड्रिंक

प्रदूषण भरे माहौल में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप भी कुछ खास ड्रिंक की तलाश में हैं तो आपको एक्सपर्ट के बताए यह हेल्दी ड्रिंक पीना चाहिए।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-22, 22:16 IST
image

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। एक्यूआई हर रोज 400 के पार है। ऐसे में जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे खांसी, गले में खराश, सांस की दिक्कतें। अगर आप भी इम्यूनिटी मजबूत करना चाहते हैं और प्रदूषण से होने वाली परेशानियों से बचाव करना चाहते हैं तो आपको हम एक बेहद किफायती और घरेलू उपाय बता रहे हैं। इसके लिए आप एक ड्रिंक पी सकते हैं इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होने में मदद मिलेगी, इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी दी है।

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए पिएं यह ड्रिंक

immunity boosting drinks (2)

ड्रिंक को तैयार करने के लिए आपको चाहिए एक कप दूध, एक चुटकी हल्दी, एक छोटा टुकड़ा अदरक और तीन से चार काली मिर्च।

  • एक कप दूध को पान में डाल दें।
  • अब इसमें एक चुटकी हल्दी डालें।
  • एक छोटा टुकड़ा अदरक और थोड़ी काली मिर्च डालकर उबाल लें।
  • फिर इसे गरमा गरम पिएं।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में शहद में डूबा आंवला खाने से क्‍या होता है?

कैसे फायदेमंद है यह ड्रिंक

beautiful-woman-holding-glass-juice_23-2148332073

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो सूजन को कम करता है, संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। हल्दी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
वहीं अदरक में एंटी बैक्टीरियल गुण और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है। काली मिर्च में विटामिन सी होता है यह भी इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है। यह ड्रिंक शरीर को ताजगी और ऊर्जा देता है। इससे श्वसन तंत्र को भी आराम मिलता है।

एक्सपर्ट बताती हैं कि इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आप खट्टे फल, बादाम, गर्म सूप को भी डाइट में शामिल करें।

यह भी पढ़ें-वेकेशन से आने के बाद महसूस हो रही है सुस्ती, इस ड्रिंक से करें डिटॉक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP