herzindagi
remedies to cure constipation

कब्ज से मिलेगा छुटकारा, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

आज हम आपको ऐसी कुछ होम रेमेडीज बताने वाले हैं जिससे आपकी कब्ज की समस्या में राहत मिल सकती है।
Editorial
Updated:- 2023-02-15, 18:54 IST

कभी कुछ बाहर का खा लिया या आपके आहार में फाइबर की कमी हुई तो अक्सर लोग कब्ज की शिकायत करते हैं। कब्ज की समस्या में आपका पेट हमेशा भरा-भरा लगता है। आपकी खाने-पीने की आदतें कब्ज का सबसे बड़ा कारण बनती हैं। डिहाइड्रेशन भी इसका एक बड़ा कारण है और ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आहार में फाइबर युक्त और पर्याप्त पानी लें।

न्यूट्रीइतु की फाउंडर न्यूट्रिशनिस्ट इतु छाबड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कब्ज की रेमेडीज शेयर की है। वह दूध के ऐसे 3 नुस्खे बता रही हैं जो आपके टाइट पेट को थोड़ा लूज़ करने में मदद करती है। चलिए इस आर्टिकल में हम भी उन रेमेडीज के बारे में जानें।

कैस्टर ऑयल और दूध

castor oil and milk for constipation

बाउल मूवमेंट को बढ़ाने के लिए एक कप गर्म दूध पीने से आराम मिलता है। लैक्सेटिव प्रॉपर्टी के कारण कैस्टर का तेल कब्ज को प्रबंधित करने के लिए उपयोग किया जाता है। दूध या पानी के साथ लेने पर यह कब्ज में राहत दे सकता है और पाचन में सुधार करता है।

सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 1 कप गर्म दूध

क्या करें-

  • फैट-फ्री दूध को उबालकर थोड़ा ठंडा कर लें।
  • इसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं इस दूध को पी लें।
  • कब्ज के दिनों में इसे पीने से आपको जल्दी राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: अगर कब्ज कर रहा है परेशान तो सिर्फ 3 इंग्रीडिएंट्स से बनने वाली ये रेसिपी करेगी मदद

फ्लैक्स सीड और दूध

flaxseed for constipation

अलसी घुलनशील फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है। घुलनशील फाइबर पानी में घुल जाता है, जिससे मल नरम हो जाता है और आसानी से शरीर से निकल जाता है। यह इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम जैसी अनियमितता और पाचन स्थितियों से जुड़ी कब्ज को दूर करने में मदद करता है।

सामग्री-

  • 1 गिलास गर्म दूध
  • 1 चम्मच फ्लैक्स सीड

क्या करें-

  • आप दूध में 1 चम्मच फ्लैक्स सीड भी मिला सकते हैं और थोड़ा सा तेल भी डाल सकते हैं।
  • दूध को गर्म करें और इसके साथ 1 चम्मच सीड्स का सेवन करें।
  • नियमित रूप से इसे लेने से बाउल मूवमेंट बेहतर होता है।

देसी घी और दूध

desi ghee and milk to cure constipation

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए आयुर्वेद में भी देसी घी का सेवन करने की सलाह दी जाती है। कब्ज के लिए घी एक नेचुरल लैक्सेटिव के रूप में काम करता है और आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में आपकी मदद करता है। एक कप गर्म दूध में घी डालकर पीने सेआंतों का मार्ग साफ हो जाता है और आपकी कब्ज की समस्या भी दूर होती है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच देसी घी
  • 1 गिलास गर्म दूध

क्या करें-

  • दूध को गर्म कर लें और उसमें देसी घी मिलाकर उसका सेवन करें।
  • इस नुस्खे को तब तक लगातार लें जब तक आपकी समस्या में राहत न मिले।
  • उसके बाद आप इस नुस्खे को हर दूसरे दिन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कब्‍ज से तुरंत राहत पाने के लिए आजमाएं ये 3 थेरेपी

अब आप भी दूध के साथ ये चीजें मिलाकर लें और कब्ज की समस्या में राहत पाएं। अगर आपकी कब्ज की समस्या गंभीर है तो आप पहले चिकित्सक से संपर्क करें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और फेसबुक में शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।