herzindagi
milk and honey health article ()

महिलाएं दूध में '1 चम्‍मच' घी मिलाकर पीएंगी तो मिलेंगे ये जबरदस्‍त फायदे

गाय के शुद्ध घी को अगर दूध में मिला लिया जाए तो ये टेस्‍टी होने के साथ-साथ महिलाओं की कई समस्‍याएं हो जाती है।
Editorial
Updated:- 2019-02-19, 18:52 IST

घी का नाम सुनते ही हम मुंह बनाने लगते हैं, क्‍योंकि हमें लगता हैं कि घी खाने से हमारा वेट बढ़ने लगेगा। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि अगर गाय के शुद्ध घी का इस्‍तेमाल किया जाए तो आपका वेट तो कंट्रोल में रहता ही हैं साथ ही आप कई तरह की बीमारियों से भी बची रह सकती हैं। जी हां हम गाय के दूध से बने शुद्ध घी की बात कर रहे हैं। आयुर्वेद में तो गाय के घी को अमृत समान बताया गया है जिससे सौ तरह के गुण होते है जो एक दवा की तरह काम करता है। और अगर घी को दूध में मिला लिया जाए तो सोने में सुहागा हो जाता है।
 
गाय के घी को बीमारियों का कारण समझा जाता है! लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि गाय के शुद्ध घी को अगर दूध में मिला लिया जाए तो ये टेस्‍टी होने के साथ-साथ महिलाओं का वेट कंट्रोल करने, एनर्जी बढ़ाने और मेंटल हेल्‍थ के अलावा स्किन और बालों के लिए भी बहुत अमृत की तरह हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: These Ghee Benefits Will Make You Turn To It For All Your Problems
 

SPPC की Dr Durga Arod RMO के अनुसार, ''गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी ठीक होती है। घी व मिश्री खिलाने से यादृदाश्‍त तेज होती है। साथ ही गाय के पुराने घी से बच्चों को छाती और पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर हो जाती है। लेकिन 1 गिलास दूध में 1 चम्मच गाय का घी डालकर पीने से कमजोरी दूर होती है, कब्‍ज की शिकायत दूर होती है, साथ ही ये आपकी आंखों और हड्डियों की हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा होता है।''

आइए जानें दूध में घी मिलाकर पीने से महिलाओं को कौन-कौन से हेल्‍थ बेनिफिट्स होते हैं। 

हड्डियों के लिए फायदेमंद

दूध में घी मिलाकर पीना हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। दूध में मौजूद विटामिन डी को सोख कर हमारी हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है। इसके अलावा घी विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन को भी सोख लेता है जो हमारी बॉडी के लिए बेहद जरूरी होते हैं। जी हां विटामिन और मिनरल से भरी चीजों की जगह दूसरे फूड प्रोडक्ट खाने से महिलाओं की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इसके अलावा मेनोपॉज के बाद महिलाओं में हार्मोनल इम्बैलेंस भी हड्डियों को कमजोर बनाता है। लेकिन गर्म दूध में घी मिलाकर पीना शिशु से लेकर बुर्जुगों तक सभी की हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

milk and honey health article ()

आंखों के लिए फायदेमंद

दूध में गाय की घी की 1 चम्‍मच मिलाकर पीना आपकी आंखों की सेहत के लिए बहुत अच्‍छा होता है। रोजाना ऐसा करने से आपकी आंखों की तरह की समस्‍या दूर हो जाएगी।

ल्यूकोरिया में फायदेमंद

ल्यूकोरिया या श्वेत प्रदर स्वयं में एक आम बीमारी है, लेकिन नजरअंदाज करने पर यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। महिलाओं में प्रदर रोग की समस्या के लिए गाय का घी बहुत अच्छा होता है। दूध में गाय का घी मिलाकर पीने से महिलाओं की ये समस्‍या दूर हो जाती है।

डाइजेशन बढ़ाए

क्‍या आपका डाइजेशन कमजोर है तो दूध में घी डालकर पीने से आपका डाइजेशन मजबूत होगा। जी हां घी वाले दूध पीने से डाइजेशन एंजाइम तेजी से काम करते है जिससे डाइजेशन में मदद मिलती है।

milk and honey health article ()

कब्‍ज भगाता है दूर

अगर आपको कब्‍ज की समस्‍या है और बहुत सारे उपाय करने के बावजूद आपको आराम नहीं मिल रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि अब आपके पास गाय का शुद्ध घी है जो कब्‍ज को कुछ ही दिनों में दूर भगा देता है। बस आपको इतना करना हैं कि सोने से पहले गर्म दूध में 1 चम्‍मच गाय का घी मिलाकर पीना है।

इसे जरूर पढ़ें: सौ गुणों से भरपूर गाय का घी, 2 चम्‍मच गाय का घी खाएं रोगों को दूर भगाएं

मुंह के छाले

मुंह के छालों से परेशान रहती हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि दूध में घी मिलाकर पीने से आपकी ये समस्‍या भी दूर हो जाएगी। जी हां दवाओं के कारण या शरीर में गर्मी होने पर मुंह में छाले होने की समस्‍या में ये बहुत फायदेमंद होता है।

 

उम्र बढ़ने से रोकें

गाय का घी एक नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट है जो फ्री रेडिकल्‍स को दूर करती है और ऑक्सीकरण प्रक्रिया को रोकती है। इस प्रकार, यह हमारे मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम में अपरिवर्तनीय परिवर्तन को रोकता है, समय से पहले उम्र बढ़ने से बचाता है और अल्जाइमर रोग को रोकता है। अगर आप दूध में घी मिलाकर पीती हैं तो आप लंबे समय तक जवां बनी रह सकती हैं।

alia bhatt glowing skin

कमजोरी दूर करें और इम्‍यूनिटी बढ़ाएं

एक गिलास दूध में 1 चम्मच गाय का घी और मिश्री मिलाकर पीने से शारीरिक और मानसिक कमजोरी दूर होती है। गाय के घी में विटामिन के-2 पाया जाता है, जो ब्‍लड सेल्‍स में जमा कैल्शियम को हटाने का काम करता है। इससे ब्‍लड सर्कुलेशन सही रहता है। देसी घी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में हेल्‍प करता है, जिससे आपको इंफेक्‍शन और बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। यह मेटाबॉल्जिम प्रक्रिया को बढाता है।

तो देर किस बात कि अगर आप हेल्‍दी रहना चाहती हैं तो आज से ही 1 चम्‍मच घी अपने दूध में शमिल करके लें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।