herzindagi
image

रमजान में कब्ज से हो जाते हैं परेशान? सहरी में इस चीज के सेवन से मिलेगा फायदा

रमजान में आपको भी कब्ज की समस्या परेशान करती है, तो आप सहरी के वक्त एक गिलास पानी में चिया सीड्स डालकर पिएं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 16:03 IST

रमजान के दिनों में कई लोग कब्ज की समस्या से परेशान हो जाते हैं। दिनभर फास्ट के कारण हाइड्रेशन की कमी हो जाती है, और शाम को लोग तली-भुनी चीजें खा लेते हैं, इससे मल त्याग कठिन हो जाता है। जिसके चलते हर वक्त असहजता महसूस होने लगती है। कब्ज और भी कई तरह की दिक्कतें पैदा कर देती है, जैसे सिर मे दर्द, सीने में भारीपन, हर वक्त ब्लोटिंग। अगर आप भी रमजान में कब्ज की समस्या से जूझते हैं, तो हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं, जिसे आप सहरी में फॉलो कर लें, तो आपकी यह दिक्कत दूर हो सकती है। दरअसल,यह आजमाया हुआ नुस्खा है। जब कभी भी हमारे घर में किसी को इस तरह की दिक्कत होती है, तो हम सब चिया सीड्स ड्रिंक पी लेते हैं। आइए जानते हैं कैसे कब्ज दूर कर सकती है चिया सीड्स

कब्ज के लिए सहरी में पिएं चिया सीड्स ड्रिंक

chia seeds drink to deal with constipation

चिया बीज में फाइबर होता है, जो मल को नरम करके नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है। यह आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है, जिससे आंतों का मूवमेंट ठीक होता है।

चिया बीज पानी को अवशोषित करके आपके पाचन तंत्रमें एक जेल जैसा पदार्थ बनाते हैं, यह लैक्सेटिव की तरह काम करता है ।इससे पाचन तंत्र से मल आराम से बाहर निकल जाता है।

इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटी इंप्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट में गैस और भारीपन को कम करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-लो फर्टिलिटी का कर रही हैं सामना? इन सुपरफूड्स से मिलेगा फायदा

कैसे करें चिया बीज ड्रिंक का सेवन?

रात को सोने जाने से पहले एक चम्मच चिया सीड्स को एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें। जब सहरी में उठें, तब इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं और इसका सेवन कर लें।

seeds to deal with constipation

कब्ज के लिए इस बातों का भी रखें ध्यान

  • सहरी और इफ्तार में खूब पानी पिएं।
  • चाय और कॉफी का सेवन करने से बचें।
  • फाइबर युक्त भोनज करें, बहुत ज्यादा तली भुनी चीजें न खाएं। 
  • अच्छी नींद लें।

यह भी पढ़ें-क्या आपको मालूम है कि चुकंदर वाली छाछ पीने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।