डाइट में शामिल करें यह हलवा, कोलेस्ट्रॉल के साथ कब्ज से मिलेगी राहत

क्या आपको मालूम है कि चिया और गाजर का हलवा खाकर भी आप कब्ज और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-11, 18:21 IST
Flax Seed Pudding for Digestion and cholesterol

सही लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं तो आप लंबे समय तक हेल्दी रह सकते हैं। लेकिन आजकल की बिगड़ी जीवन शैली और खराब खानपान की वजह से दो बीमारियां हर किसी में देखी जा रही है। कब्ज और बढ़ता कोलेस्ट्रॉल... अगर आप भी इन दोनों समस्याओं से परेशान हैं तो आप एक्सपर्ट के बताएं एक खास तरह के हलवे का सेवन करके इससे आराम पा सकते हैं। आइए इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट डॉ अमीना हसन से।

कोलेस्ट्रॉल और कब्ज दूर करने में मददगार है गाजर-चिया सीड्स हलवा

chia seeds

चिया सीड्स और गाजर का हलवा पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें मौजूद चिया के बीज डाइटरी फाइबर का एक बेहतरीन स्रोत हैं, जो मल को ढीला बनने में मदद करता है। इस तरह से मल त्यागने में मदद मिलती है और कब्ज की समस्या दूर होती है। वहीं चिया के बीज आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। इससे पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। गाजर में मौजूद फाइबर और पानी मल में थोक जोड़ने का काम करता है। वहीं इससे कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल होता है। इन दोनों ही चीजों में मौजूद फाइबर आपके पाचन तंत्र में कोलेस्ट्रॉल से जुड़ता है और रक्त प्रवाह में इसके अवशोषण को रोकता है।

हलवा बनाने की विधि

  • चिया सीड- 2 चम्मच
  • लो फैट मिल्क- एक कप
  • गाजर ग्रेट - 1 कप
  • ब्राउन शुगर - 1 चम्मच
  • एक छोटा चम्मच घी
  • बादाम- ग्रेटेड दो से चार

यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीजों को नहीं खाना चाहिए दही, जानें कारण

चिया और गाजर का हलवा बनाने की विधि

carrot fpr constipation

  • रात भर एक कप लो फैट दूध में चिया सीड सोक करके छोड़ दें।
  • अब सबसे पहले गाजर को धोकर साफ कर लें
  • अब इसे कद्दू कस कर के इसका पानी निकाल लें।
  • अब एक पैन चढ़ाएं इसमें एक छोटा चम्मच घी डालें
  • इसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर डाल कर चलाएं।
  • इसमें एक चम्मच ब्राउन शुगर डाल कर चलाएं।
  • अब सोक्ड चिया में गाजर को मिलादें।
  • ऊपर से ग्रेटेड बादाम डाल कर इसका आनंद लें।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP