अंडों को सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इनमें ना केवल हाई क्वालिटी प्रोटीन पाया जाता है, जो मसल्स रिपेयर से लेकर ग्रोथ में मदद करता है, बल्कि इसमें कई तरह के विटामिन व मिनरल्स भी मौजूद होते हैं, जो बोन हेल्थ से लेकर इम्यून फंक्शन पर पॉजिटिव असर डालते हैं। इसे वेट मैनेजमेंट से लेकर हार्ट हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। यही कारण है कि हेल्थ कॉन्शियस लोग अंडा खाना बेहद ही पसंद करते हैं।
हालांकि, हर दिन एक ही चीज को खाना थोड़ा बोरिंग हो सकता है, इसलिए वे अंडे की कई नई तरह की रेसिपी ट्राई करते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पापुलर है अंडे का आमलेट बनाकर खाना। वहीं कुछ लोग अंडे को उबालकर उस पर मसाला लगाकर खाना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग उबला अंडा या फिर आमलेट ही खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उबले अंडे और आमलेट में से क्या सेहत के लिए ज्यादा अच्छा है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि आपको उबला अंडा या फिर आमलेट क्या खाना चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है एग वॉश जिसे बेकिंग में किया जाता है इस्तेमाल, बेकर के किचन का है इंपॉर्टेंट इंग्रीडिएंट
इसे जरूर पढ़ें- Egg Yolk: अंडे की जर्दी क्यों होती है सफेद, इन कारणों से पीला नहीं सफेद होता है योक
यूं तो आमलेट और उबले अंडे दोनों ही सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं, लेकिन अगर आप एक कम कैलोरी ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो आप उबले अंडे का सेवन कर सकते हैं। वहीं अगर आप अतिरिक्त टेस्ट चाहते हैं और फैट्स के कारण मिलने वाली अतिरिक्त कैलोरी को अनदेखा कर सकते हैं तो आमलेट को भी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।