यूं तो सब्जियां हर किसी की सेहत के लिए अच्छी होती हैं और सभी को अपनी डाइट में मौसमी सब्जियों को शामिल करना चाहिए। लेकिन महिलाओं को अपनी सेहत की देखभाल के लिए कुछ खास सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं को घर और ऑफिस दोहरी जिम्मेदारियां निभानी होती हैं और हार्मोनल बदलाव के कारण कुछ परेशानियां का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा गर्मियों में एनर्जी का लेवल भी कम हो जाता है और महिलाएं अपनी हेल्थ पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। आज हम आपको गर्मियों की ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनी डाइट में शामिल करके महिलाएं हेल्दी रह सकती हैं। गर्मियों में महिलाओं को खासतौर पर किन सब्जियों का सेवन करना चाहिए? यह जानने के लिए हमने न्यूट्रिशनिस्ट मेघा मुखीजा से बात की। मेघा मुखीजा 2016 से Health Mania में चीफ डाइटीशियन और फाउंडर है।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं ये 5 हरी सब्जियां, जानें कैसे
गर्मियों में महिलाओं को अपनी डाइट में कटहल को जरूर शामिल करना चाहिए। आइए इसके फायदों के बारे में जानें।
महिलाओं को गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए बैंगन को भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: हर महिला के लिए अमृत है ये 5 फूड्स, रोजाना 1 जरूर खाएं
स्वाद में कड़वा करेला आपकी हेल्थ के लिए बहुत मीठा होता है, इसलिए हर महिला को इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
अब तो आप इन सब्जियों के फायदों के बारे में जान गई हैं। गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए आप भी इसे अपनी डाइट में शामिल करें। डाइट और फिटनेस से जुड़ी इस तरह की जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।