herzindagi
image

शरीर में हो गई है सूजन? डाइट में शामिल करें यह एंटी इंफ्लेमेटरी पाउडर

शरीर मे इंफ्लेमेश हो गई है तो आप इन एंटी इंफ्लेमेटरी पाउडर्स को अपनी डाइट में शामिल करें। ये पाउडर्स नेचुरल रूप से सूजन कम करने में मदद कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-29, 12:22 IST

एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने बहुत ज्यादा वेट पुट-ऑन कर लिया था। हालांकि, अभी वह एकदम फिट हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक उनके मुताबिक उनके शरीर में सूजन थी, जिसकी वजह से वजन बढ़ गया था। कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट का पालन करके अनचाहे वजन से छुटकारा पाया है। अगर आप भी इंफ्लेमेशन वाले मोटापा को कम करना चाहते हैं,तो हम आपको हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर के बताए एक ऐसे पाउडर के बारे में बता रहे हैं,जो सूजन कम करने में मदद करेगा। जानते हैं पाउडर कैसे तैयार किया जाता है।

एंटी इंफ्लेमेटरी पाउडर कैसे तैयार करें?

homemade powder to fight with inflammation

  • हल्दीइसमें करक्यूमिन नामक एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होता है,जो सूजन को कम करने में मदद करता है।
  • अदरक में भी एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
  • दालचीनी पाउडर मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट करने मददगार साबित होते हैं।
  • काली मिर्च में पाइपरिन होता है, जो हल्दी से कर्क्यूमिन की अवशोषण क्षमता को बढाता है, जिससे सूजन को और प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है।
  • लौंग पाउडर में यूजीनॉल होता है ,जो सूजन और दर्द को कम करने के लिए जाना जाता है। यह एक नेचुरल एनाल्जेसिक होता है।
  • इलायची में एंटी इंफ्लेमेटरी और पाचन संबंधी गुण होते हैं। यह सूजन को कम करने के साथ पाचन को स्वस्थ बनाए रखता है।

यह भी पढ़ें-त्वचा के लिए कमाल कर सकता है टोमेटो शॉट

एंटी इंफ्लेमेटरी ऐसे करें सेवन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

  • सभी पाउडर को अच्छे से कटोरे में मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को एक एयर टाइट कांच की जार में स्टोर करें।
  • इसे सूरज के संपर्क में लाने से बचें।
  • इस पाउडर को आधा चम्मच लें और गर्म पानी में मिला कर खाली पेट या बीच भोजन में लें।
  • इसे नियमित रूप से डाइट में शामिल करें ।

powder to fight with inflammation

एक्सपर्ट आगे बताती हैं कि किसी भी समस्या का हल कोई भी सुपरफूड नहीं होता है। इसलिए, आपको एक हेल्दी और संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और शारीरिक गतिविधि में शामिल होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें-शुगर क्रेविंग्स को रिवर्स कर सकते हैं ये मसाले, आज ही डाइट में करें शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।