इमली का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है और कोई भी इसके खट्टे-मीठे स्वाद का पूरा मजा लेना चाहता है। यहां तक कई तरह की चटनियां और गोलगप्पे तो इमली के स्वाद के बिना अधूरे होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमली सिर्फ टेस्टी ही नहीं है, बल्कि स्वाद के साथ सेहत से भरपूर होती है। इमली में कई औषधीय गुण होते है। जी हां इमली कई पोषक तत्वों जैसे विटामिन सी, ई, बी, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैगनीज और फाइबर होता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी हैं। लेकिन आजकल कोरोनावायरस के चलते लोगों को इमली खाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे कई लोगों को गला बहुत ज्यादा खराब हो जाता है। इसलिए आज हम आपको इमली के बीज के बारे में बता रहे हैं। जी हां एक बहुत काम की चीज इमली में होती है जिसे हम यूं ही फेंक देते हैं और वह इसके बीज है। इमली के बीज बहुत फायदेमंद होते हैं जो आपकी कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करने में आपकी मदद करते हैं। क्या इमली के बीज हमारी हेल्थ के लिए इतने फायदेमंद हो सकते हैं। यह जानने के लिए हर जिंदगी ने आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी जी से बात की तब उन्होंने हमें इसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया। आइए आप भी हमारे इमली के बीज के फायदों के बारे में जानें।
अबरार मुल्तानी जी का कहना है कि ''अगर इमली के बीज के छिलके को हटा कर उसका पाउडर बना कर मिश्री के साथ मिलाकर रख लिया जाए और इसे रोज़ाना एक-एक चम्मच सुबह-शाम गर्म दूध के साथ लिया जाए तो यह कई बीमारियों को ठीक कर देता है।''
इसे जरूर पढ़ें: वेट लॉस से लेकर एनर्जी बढ़ाने तक ये 6 मसाले जरूर खाएं, थकान भी होती है दूर
यह कैल्शियम और मिनरल से भरपूर होता है इसलिए हड्डियों को मजबूत करता है और जोड़ों की समस्या को भी ठीक करता है। एक उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में कैल्शियम कम होने लगता है। जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती है। लेकिन इसके सेवन से महिलाओं की इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
यह बीज महिलाओं की हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। जी हां यह महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या में बहुत लाभदायक है। इसका सेवन करने से महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज के कारण आने वाली कमजोरी को भी दूर किया जा सकता है।
बैक्टीरिया के कारण कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए इमली के बीज फायदेमंद हो सकते हैं। जी हां इमली के बीज में टैनिन नामक तत्व पाया जाता है। यह तत्व बैक्टीरिया को पैदा होने और उसे बढ़ने से रोकने में मदद करता है।
अधिकतर महिलाओं को कमर दर्द की समस्या होती है और यह समस्या उनकी प्रेग्नेंसी के समय बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इस समस्या को दूर करने के लिए इमली के बीज से बना पाउडर एक असरदार औषधि है। यह कमर के दर्द की बेहतरीन दवाई है।
जिनका वज़न कम है और वह अपने बदन को सुंदर और सुडौल बनाना चाहते हैं उन्हें इसका रोज़ाना सेवन करना चाहिए। कुछ ही दिनों में उन्हें बदलाव महसूस होगा।
छोटी-मोटी शारीरिक समस्या का लंबे समय तक बने रहना इम्यूनिटी के कमजोर होने का संकेत हो सकता है। इसके लिए भी आपको बीज का सेवन करना चाहिए। इमली के बीज इम्यूनिटी में सुधार का काम करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शेफ पंकज भदौरिया की चाट वाली 'गुड़ इमली चटनी' की ये रेसिपी आपके मुंह का स्वाद बदल देगी
तो देर किस बात की इमली के बीज के फायदे पाने के लिए आप भी इसे अपनी डाइट में शामिल करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़ेे रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।