भुने चने में मिलाकर खाएं ये चीजें, सेहत को मिलेंगे दोगुने फायदे

फास्ट फूड के इस जमाने में अगर आप भी देसी खाने के शौकीन हैं या मिलावट के इस दौर में शुद्ध और पौष्टिक चीजों की तलाश में हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।

 
benefits of roasted chana with peanuts jaggery

शाम के वक्त अगर आपको तेज भूख लगती है और कुछ खाने को मन ललचाने लगता है, पर सेहत का ध्यान रखकर आप अपना मन मार लेते हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं। यहां हम आपको शाम के लिए कुछ ऐसे हेल्दी स्नैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपकी भूख को शांत करेंगे, बल्कि सेहत लाभ भी देंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं भुने चने के मिक्सचर की।

गौरतलब है कि चना अपने आप में स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ है, वहीं भुनने के बाद तो इसकी स्वाद और पौष्टिकता दोनों ही भी बढ़ जाती है। इस तरह से देखा जाए तो भुना हुआ चना एक बेहद हेल्दी स्नैक्स है, जिसे रोजाना के आहार में शामिल कर आप इसका पूरा लाभ ले सकते हैं। वहीं अगर रोजाना एक तरह का भुना चना खाकर आप बोर हो जाते हैं तो यहां आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसके स्वाद और सेहत लाभ दोनों को बढ़ा देंगी।

गुड़ के साथ खाएं भुना चना

फाइबर से भरपूर चना अपने आप में पाचन के लिए लाभकारी माना जाता है, लेकिन फिर भी अगर आपको चना हजम नहीं हो पाता है तो आप गुड़ के साथ भुना चना खाना शुरू करें। बता दें कि गुड़ के साथ भुने चने का सेवन पाचन को बेहतर करने के साथ ही कई तरह के सेहत लाभ देता है। गुण में आयरन, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे खनिज तत्वों के साथ शरीर के लिए आवश्यक दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करते हैं।

benefits of roasted chana with jaggery

गुण और चने में मौजूद आयरन, शरीर में खून की कमी को दूर करता है, ऐसे में इससे एनीमिया में राहत मिलती है। वहीं पोटेशियम की प्रचुरता के कारण यह उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी रोगों को नियंत्रित करने में भी सहायक होता है। इसके साथ ही गुड़ और चने को मिलाकर खाने में हड़्डियों को भी मजबूत मिलती है।

मूंगफली के साथ खाएं भुना चना

भुने चने के साथ मूंगफली का सोंधापन इसके स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। वहीं मूंगफली और चना दोनों ही बेहद स्वास्थ्यवर्धक चीजें है जिनसे शरीर को कई सारे लाभ मिलते हैं। दरअसल, मूंगफली और चना प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत हैं। ऐसे में ये मसल्स को मजबूत बनाने के साथ ही शरीर को आवश्यक ऊर्जा प्रदान करते हैं।

benefits of roasted chana with peanut

बता दें कि मूंगफली में मोनो अनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है, जो हृदय रोगों के जोखिम को कम करने के साथ ही वजन घटाने में सहायक होता है। वहीं मूंगफली में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड भी पाया जाता है, जो सेरोटोनिन के स्त्राव को बढ़ाता है। गौरतलब है कि सेरोटोनिन दिमाग के लिए लाभकारी हार्मोन माना जाता है, जो तनाव को दूर कर मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में मददगार साबित होता है। ऐसे में भुने चने के साथ मूंगफली के सेवन से मानसिक सेहत को भी लाभ पहुंचता है।

शहद में मिलाकर खाएं चना

अगर आपको गुड़ का स्वाद नहीं भाता है तो आप शहद के साथ भुना चना खा सकते हैं। शहद भी चने की पौष्टिकता को बढ़ाता है। बता दें कि शहद के साथ भुने चने का सेवन वजन कम करने में बेहद मददगार साबित होता है। एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद बीमारियों से बचाव में सहायक होता है। शहद और भुने चने को साथ मिलाकर खाने पर कब्ज से भी राहत मिलती है।

नींबू के साथ भुना चना

नींबू, भुने चने में बेहतरीन स्वाद जोड़ता है और साथ ही इसके लाभ को भी बढ़ाता है। दोनों का साथ में सेवन पाचन के लिए खासतौर पर लाभकारी साबित होता है। नींबू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है, ऐसे में इसका सेवन त्वचा और बालों के साथ ही संपूर्ण शरीर के लिए लाभकारी साबित होता है।

इस तरह से इन चीजों के साथ भुने चने का सेवन कर आप सेहत लाभ ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि अपनी शारीरिक स्थिति और जरूरत अनुसार ही आहार में किसी भी चीज को शामिल करें। दरअसल, आपकी शारीरिक स्थिति के अनुसार ही कोई भी चीज आपके लिए फायदेमंद या नुकसानदेह साबित होती है। इसलिए यहां बताई गई चीजों को अपने आहार में शामिल करने के बारे में अपने आहार विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें- भीगे हुए काले चने रोजाना 1 कटोरी खाएंगी तो मिलेंगे ये 5 फायदे

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP