herzindagi
image

दूध में यह मसाला डालकर पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

क्या आपको मालूम है कि सर्दियों में दालचीनी वाला दूध पीने से आपको कितने फायदे मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-30, 17:50 IST

सर्दियों का मौसम सुस्ती वाला मौसम होता है।हमारे दिनचर्या में बहुत बदलाव आता है। ठंड से राहत पाने के लिए अक्सर हम कुछ गरम पीने की तलाश करते हैं और ऐसे में चाय और काफी सबसे पहले ख्याल में आता है। लेकिन ज्यादा कैफीन का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे ड्रिंक की जानकारी दे रहे हैं जिससे ना सिर्फ गर्माहट  मिलती है बल्कि ऊर्जा भी मिलती है और भी कई तरह के फायदे होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर इस बारे में जानकारी दी है।

दालचीनी वाला दूध पीने के फायदे

cinnamon_milk

एक्सपर्ट बताती हैं कि सर्दी में आप दालचीनी वाला दूध पी सकते हैं इसके कई फायदे हैं। दालचीनी वाला दूध पीने से शरीर में मजबूती बढ़ती है। दालचीनी में मौजूद सिनामल्डिहाइड संक्रमण से लड़ने में मदद करता है यह एक एक्टिव यौगिक है जो अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणो के लिए जाना जाता है जिसे सर्दी और फ्लू जैसी समस्याओं से बचाव होता है।

दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। इससे गले की खराश में राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें-Joint Pain: सर्दियों में जोड़ों के दर्द ने किया है परेशान? इस चाय से मिल सकता है आराम

-cinnamon-sprinkle-on milk

इस ड्रिंक को पीने से हार्ट हेल्थ भी अच्छा रहता है, ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है।

दालचीनी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी स्पष्टमोडिक गुण होते हैं जो मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इस दूध को पीने से पीरियड क्रैम्प्स में कमी आ सकती है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में बच्चों की सेहत रहेगी चकाचक, खिलाएं ये सुपरफूड्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।