herzindagi
image

चेहरे पर ब्लश लगाने की नहीं पड़ेंगी जरूरत, इस सलाद से गालों पर आएगा गुलाबी निखार

चेहरे पर निखार लाने के लिए पार्लर से लेकर महंगे ट्रीटमेंट तक कई चीजों की मदद लेती हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि अगर आप इस सलाद को रोजाना खाएंगी, तो इससे न केवल बिना ब्लश के आपके चेहरे पर निखार आएगा बल्कि और भी कई फायदे मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-08-05, 20:17 IST

चेहरे पर खूबसूरत निखार भला किस लड़की की चाहत नहीं होती है। गुलाबी गाल और चमकता हुआ चेहरा पाने के लिए महिलाएं लाख जतन करती हैं। यहां तक कि पार्लर से लेकर महंगे ट्रीटमेंट तक कई चीजों की मदद लेती हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि असल में चेहरे पर कुदरती निखार लाने के लिए जरूरी है कि हमारी डाइट न्यूट्रिशन्स से भरपूर हो, खान-पान में विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर चीजों को हम शामिल करें और अनहेल्दी चीजों से दूर रहें। डाइटिशियन मनोली मेहता के बताए इस सलाद को अगर आप रोजाना खाएंगी, तो इससे न केवल बिना ब्लश के आपके चेहरे पर निखार आएगा बल्कि और भी कई फायदे मिलेंगे। इसके फायदे और इसे बनाने के तरीकों के बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।

चेहरे पर निखार लाने में मदद करेगा चुकंदर का यह सलाद

  • एक्सपर्ट का कहना है कि चुकंदर में आयरन, नाइट्रिक ऑक्साइड और कई ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो ब्लड फ्लो और एनर्जी में सुधार करते हैं।
  • यह एजिंग के साइन्स को कम करने में भी मदद करती है। इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। यह स्किन को अंदर से पोषण और गुलाबी रंगत देने का काम करती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manoli Mehta| Dietician| Weight loss| PCOS|Dubai (@tattvum)

  •  मूंगफली में प्रोटीन और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो पेट को भरा हुआ रखते हैं, अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होती हैं और शरीर को एनर्जी मिलती है। नारियल की तासीर ठंडी होती है। यह फाइबर और गुड फैट्स से भरपूर होता है। नारियल में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इससे स्किन हेल्थ दुरुस्त होती है और त्वचा समय से पहले बूढ़ी नजर नहीं आती है।
  • नींबू का रस, शरीर में आयरन के अब्जॉर्बशन को बढ़ाने में मदद करता है। करी पत्ते भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और स्किन और हेयर हेल्थ के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि हेल्दी फैट्स, फाइबर और प्लांट प्रोटीन से भरपूर यह सलाद, चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है और स्किन को अंदर से पोषण दे सकता है। इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है और ताकत बनी रहती है।

 यह भी पढ़ें- 15 दिनों तक खाली पेट किशमिश का पानी पीने से आपकी स्किन के साथ क्या होता है?

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर कैसे तैयार करें यह सलाद?

chukandar juice for glowing skin

  • आपको एक चुकंदर को घिसना है।
  • अब मुट्ठी भर मूंगफली, कुछ करीपत्ते और हरी मिर्च लें।
  • 1 टीस्पून घी में मूंगफली, करीपत्ते और हरी मिर्च डालें।
  • अब इस तड़के को घिसे हुए चुकंदर में मिलाएं।
  • ऊपर से बारीक कटा हुआ धनिया डालें।
  • आपका हेल्दी सलाद तैयार है।

 


यह भी पढ़ें- चेहरे पर निखार ला सकते हैं ये 4 ड्रिंक्स, सुबह पीने से मिलेगा पूरा फायदा


चेहरे पर निखार लाने, शरीर में खून की कमी दूर करने और एनर्जी देने में यह सलाद मदद कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।