herzindagi
Does beetroot and carrot juice reduce hair fall

हेयर फॉल हो जाएगा कम,डाइट में शामिल करें यह लाल जूस

हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए आप गाजर, आंवला चुकंदर से बना जूस पी सकते हैं। इससे बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है।
Editorial
Updated:- 2024-07-09, 17:46 IST

आजकल कम उम्र के लोग भी हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं। हेयर फॉल रोकने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन रिजल्ट न के बराबर नजर आता है। ऐसे में आप कुछ हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल करें तो आपको फायदा मिल सकता है। क्योंकि कई बार पोषक तत्वों की कमी के कारण भी हेयर फॉल होने लगता है। हेल्थ एक्सपर्ट गौरी आनंद जी के मुताबिक एक खास तरह का जूस पीने से हेयर फॉल कंट्रोल हो सकता है। इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर की है।

एंटी हेयर फॉल जूस की रेसिपी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Gauri Anand | Health Coach | Diet plan (@balancedbitesbygauri)

  • आंवला- 1 
  • चुकंदर-1
  • गाजर- 1
  • मिंट- 2 से 4 पत्तियां
  • अदरक- एक टुकड़ा
  • शलजम-एक छोटा टुकड़ा
  • नींबू का रस एक चम्मच - 1 चम्मच 

विधि

  • आंवला को धोकर टुकड़ों में काट लें।
  • चुकंदर, गाजर, अदरक और शलजम को टुकड़ों में काट लें।
  • अब इन सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में डाल दें।
  • इसमें एक कप पानी मिलाएं और अच्छी तरह से चला दें।
  • तैयार होने पर छन्नी की मदद से जूस को छान लें।
  • इसमें नींबू का रस मिला दें।
  • तैयार है आपको एंटी हेयर फॉल जूस।

यह भी पढ़ें-पेट की चर्बी कम करने के काम आएगा यह 1 असरदार हैक

बालों को झड़ने से रोकने में कैसे फायदेमंद है यह लाल जूस?

hair fall cause

एक्सपर्ट के मुताबिक शरीर में अगर कुछ पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो भी हेयरफॉल शुरू हो जाता है। अगर आपका हिमोग्लोबिन लो है  तब भी बाल झड़ सकते हैं। ऐसे में इस जूस में मौजूद चुकंदर आयरन बूस्ट करने में मददगार है। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही होता जो बालों को पोषण देता है।  चुकंदर का रस एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है यह कोलेजन बूस्ट करता है,यह  स्कैल्प को हेल्दी बनाने में मदद करता है।

वहीं आंवले में अमीनो एसिड और प्रोटीन बालों को गिरने से रोकता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देता है। वहीं गाजर में बायोटिन होता है जो हेयर केराटिन को बढ़ावा देता है जिससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं। शलजम में भी आयरन और एंटी ऑक्सीडेंट्स के साथ बीटा कैरोटीन भी होते हैं जिससे बालों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से बढ़ सकता है बेली फैट, सुबह खाली पेट पिएं ये दो चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।