herzindagi
Amayra Dastur

एक्ट्रेस अमायरा दस्तू खुद को फिट रखने के लिए करती हैं अलग तरह की डाइटिंग

अक्सर लोग कहते हैं कि खुद को फिट रखने में वह बहुत सारे बलिदान देते हैं मैं उनसे यही कहूँगी कि खुद को फिट रखना अत्याचार नहीं है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-26, 17:18 IST

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का मानना है कि फिट और सेहतमंद रहने के लिए आपको ना कि सिर्फ वर्कआउट करना होता है बल्कि पानी डाइट पर भी पूरा ध्यान देना होता है। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप दिन भर में क्या क्या खा रहे हैं और उससे आपको कितने नुकसान और फायदे हो सकते हैं। वैसे, तो वो खुद भी कोई ख़ास डाइट फॉलो नहीं करती मगर अपने खान पान पर उनका पूरा ध्यान होता है।

अमायरा कहती हैं कि सोशल साइट्स पर कई लोग उन्हें उनके वर्कआउट और हेल्दी meals की तारीफें करते हैं और इसके बाद वो अपनी फिटनेस को लेकर और भी सजग हो जाती हैं। आपको बता दें कि अमायरा चीट डे भी मनाती हैं, आइये जानते हैं परफेक्ट meal के बारे में अमायरा का क्या कहना है।

Amayra Dastur

हेल्दी और टेस्टी लगती हैं ज्वार और बाजरा की रोटी

अमायरा कहती हैं कि मेरा कोई निश्चित डाइट प्लान नहीं है। बस मैं चावल नहीं खाती हूँ इसके साथ ही जिसमें भी ज्यादा ग्लायसेमिक कंटेंट हैं मैं नहीं खाती हूँ, जैसे ब्रेड, आटा जैसी चीजें! मेरे खानपान में दाल, मछली, ऑलिव ऑइल में हल्की भुनी हुई सब्जियां, ज्वार और बाजारा की रोटी होती है। ये हेल्दी होने के साथ साथ टेस्ट में भी अच्छी होती है। दिन में अगर मुझे मील लेने के बाद भी भूख लगती है तो मैं सब्जियों का जूस पीती हूँ। सब्ज़ियों के साथ साथ मेरे खान पान में फल भी अहम हिस्सा होते हैं। अनार, सेव, तरबूज और संतरा मैं बहुत खाती हूँ।

Amayra Dastur

ऐसे मनाती हैं अमायरा अपना चीट डे

अमायरा ने आगे कहा कि हफ्ते में रविवार मेरा चीट डे होता है। उस दिन मैं जो चाहे खा सकती हूँ। इस दिन मैं चॉकलेट शेक, ग्रिल सैंडविच, रोड साइड चाट, बर्गर, पास्ता और भी बहुत कुछ खाती हूँ। लेकिन, इसके दूसरे ही दिन मैं खूब वर्कआउट भी करती हूँ। चीट डे के दिन मैं बस खाती हूँ मगर अपना वर्कआउट नहीं छोड़ती हूँ। एक दिन भी ऐसा नहीं होता कि मैं रनिंग छोड़ती।

मत कहिये कि फिट रहने के लिए बलिदान कर रहे हैं

अक्सर लोग कहते हैं कि खुद को फिट रखने में वह बहुत सारे बलिदान देते हैं मैं उनसे यही कहूँगी कि खुद को फिट रखना अत्याचार नहीं है इसलिए कभी मत कहिए खुद को फिट रहने के लिए आपको तरह तरह के बलिदान करने पड़ते हैं। आपको अपनी बॉडी का ख्याल रखना चाहिए और उसे पोषित करने में आपको कई चीजें नहीं खानी पड़ती हैं। इसे सकारात्मक तौर पर लीजिए। इन सब चीजों में कहीं न कहीं आप अपने दिमाग को चुनौती दे रहे हैं और आप खुद को शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर पर स्ट्रांग बना रहे हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।