जैसे जैसे उम्र बढ़ती है लोगों के घुटनों में दर्द और जकड़न की शिकायत होने लगती है। सबसे ज्यादा घुटनों में ग्रीस यानी चिकनाई की कमी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि यह ग्रीस ही हड्डियों को आपस में रगड़ने से बचाती हैं और चलने फिरने में आसानी करती हैं। लेकिन बढ़ती उम्र में अक्सर इसकी कमी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी उम्र के इस पड़ाव पर हैं, और आप घुटनों की चिकनाई बढ़ाना चाहती हैं, तो हम आपको एक खास नेचुरल ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने इस बारे में जानकारी साझा की है।
घुटनों की ग्रीस बढ़ाने वाली ड्रिंक
View this post on Instagram
सामग्री
- 1 चम्मच गोंद कतीरा
- 4 भीगे हुए बादाम
- 2 भीगे हुए काजू
- 1 चम्मच सूरजमुखी के बीज
- चम्मच चिया सीड्स
- 3 से 4 केसर के धागे
- 1 चम्मच गुड़ के पाउडर
- 1 केला
- 3 से 4 भीगी हुई किशमिश
- 1 कप दूध
- एक चुटकी सोंठ पाउडर
विधि
- सभी सामग्री को एक साथ ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें, जब तक यह चिकना ना हो जाएं।
- इसे आप सुबह के वक्त पी सकती हैं।
यह भी पढ़ें-थायराइड की बीमारी नहीं करेगी परेशान, रोजाना डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें
कैसे मददगार है यह ड्रिंक?
- गोंद कतीरा जोड़ों को चिकना करने और घर्षण को कम करने में दर्द करता है
- बादाम में हेल्दी फैट्स होते हैं,जो जोड़ों को पोषण देता है और सूजन कम करने में मदद करता है।
- काजू में मैग्नीशियम होता है, जो मांसपेशियों के कार्य के लिए आवश्यक है, जो जोड़ों के आसपास के स्वास्थ्य को बनाए रखने में जरूरी है।
- चिया सीड्स में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।
- केसर ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है ।
- दूध में भी कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें-40 की उम्र में 30 की आना चाहती हैं नजर? इन 3 ड्रिंक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, थम जाएगी एजिंग की रफ्तार
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों