गर्मियों में जरूर खाएं विटामिन-सी से भरपूर ये 5 फल

गर्मियों के मौसम में अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करना चाहिए,आइए जानते हैं किन फलों में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-05-29, 15:10 IST
why you should have vitamin c rich fruits in summer

गर्मियों के मौसम में खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए इस मौसम में अक्सर फलों का सेवन ज्यादा किया जाता है। एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में आपको विटामिन सी युक्त फलों का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे सेहत को अनेकों लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं किन फलों में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है और उन्हें डाइट में शामिल करने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

गर्मियों में जरूर खाएं विटामिन-सी से भरपूर ये 5 फल

kiwi vitamin c

  • गर्मियों के मौसम में आप अनानास का सेवन कर सकते हैं। अनानास विटामिन सी से भरपूर होता है साथ ही इसमें वाटर कंटेंट की अधिकता होती है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। विटामिन सी त्वचा के स्वास्थ्य को प्रमोट करता है। कोलेजन उत्पादन में बढ़ावा देने में मददगार होता है।
  • गर्मियों में आप स्ट्रॉबेरी का सेवन भी कर सकते हैं। यह भी विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इससे इम्यूनिटी को तो मजबूती मिलती ही है साथ ही यह फल हार्ट और ब्रेन हेल्थ के लिए भी वरदान माना जाता है। विटामिन सी सूजन को कम करने और यूवी रेज के कारण होने वाले क्षति से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • कीवी भी विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत होता है। इसमें पोटेशियम,फोलिक एसिड सहित कैलोरी की मात्रा कम होती है। इसे खाने से आप बीमारियों से भी दूर रहेंगे और वजन भी कंट्रोल में रहेगा
  • तरबूज भी विटामिन का अच्छा स्रोत होता है। इसका सेवन करने से न सिर्फ इम्यूनिटी को मजबूती मिलती है बल्कि हाइड्रेशन भी मिलता है। यह स्किन से लेकर पाचन स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। इसके अतिरिक्त यह फल इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट भी प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें-रोस्टेड या ड्राई मखाना? सेहत के लिए क्या है ज्यादा बेहतर

cute young woman holding orange slices

संतरे को भी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। संतरे में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है। विटामिन सी ऊर्जा मेटाबॉलिज्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह भोजन को ऊर्जा में बदलने और थकान से निपटने में मदद करता है। विटामिन सी से भरपूर किसी भी फल को खाने से प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है, यह आपके शरीर और दिमाग को पुनर्जीवित करता है।

यह भी पढ़ें-गर्मी में कम हो गई है बच्चों की भूख? एक्सपर्ट के ये टिप्स आएंगे काम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP