तेजी से करना है फैट लॉस, डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें

तेजी से वेट लॉस करने के लिए आप एक्सपर्ट के बताए ये 5 तरह की चीजें डाइट में शामिल कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-31, 16:24 IST
 foods you should never miss to lose fat

मोटापा आजकल हर किसी के लिए शर्मिंदगी का सब बन गया है कोई चाहता है कि उसका भारी भरकम शरीर पतला हो जाए ताकि व्यक्ति देखने में आकर्षक लगे अगर आप भी मोटापे से परेशान है तो हम आपको एक्सपर्ट की बताएं उन पांच चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसे डाइट में शामिल करने से आप तेजी से फैट लॉस कर सकते हैं। इस बारे में डायटिशियन रमिता कौर जानकारी दे ही हैं।

फैट लॉस के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

  • एक्सपर्ट के मुताबिक आपको लंच करने से आधा घंटे पहले या लंच के आधा घंटा बाद दालचीनी की चाय जरूर पीनी चाहिए, इससे क्रेविंग दूर होती है, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है और लंबे वक्त तक पेट भरा हुआ महसूस करते हैं।
  • फैट लॉस के लिए आपको सुबह सवेरे मेथी वाटर पीना चाहिए,इससे भूख कम होता है, आप भोजन का सेवन कम करते हैं। वहीं यह मेटाबॉलिज्म बूस्ट भी करता है।
  • कैमोमाइल टी में एक चुटकी जायफल पाउडर जरूर पिएं, हर रोज सोने से आधा घंटा पहले कैमोमाइल टी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, दिमाग रिलैक्स होता है,जायफल शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद करते हैं,इससे फैट लॉस होता है।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस के लिए खाएं तड़का ओट्स

cup chamomile tea

  • करी पत्ता को डाइट में जरूर शामिल करें, दिन की शुरुआत 2 से 3 करी पत्ता चबाकर करें, इससे ना सिर्फ डाइजेशन दुरुस्त होता बल्कि इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है।
  • आखिर में हम बात करेंगे चिया या सब्जा सीड्स के बारे में। आप दिन में एक बार फ्रूट खाएं तो इसमें चिया या सब्जा सीड्स जरूर ऐड करें, ये ओमेगा 3 फैटी एसिड का बढ़िया स्रोत है, इससे फैट बी बर्न होता है और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है।

यह भी पढ़ें-40से 50 दिनों में 5 किलो कम होगा वजन, फॉलो करें यह डाइट प्लान

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP