50 वह उम्र है जब ज्यादातर महिलाएं मेनोपॉज और प्री मेनोपॉजल स्टेज के आसपास होती हैं। मेनोपॉज हार्मोन, हड्डियों के स्वास्थ्य, याद्दाश्त, नींद की कमी आदि को प्रभावित करने वाले कई तरीकों से उनके शरीर को प्रभावित करता है। ये चुनौतियां अक्सर हार्मोनल परिवर्तनों से जुड़ी होती हैं, लेकिन पोषक तत्वों की कमी से भी संबंधित हो सकती हैं।
हार्मोन्स आपके मूड से लेकर आपकी नींद और यहां तक कि आपके इम्यून सिस्टम तक हर चीज को प्रभावित कर सकते हैं। जब स्वास्थ्य के ये आवश्यक तत्व असंतुलित हो जाते हैं, तो यह आपके शरीर पर कहर बरपा सकते हैं।
यह वह स्टेज है जहां महिला को परिवार से ज्यादा इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है और शरीर में हो रहे हार्मोनल परिवर्तनों को सहन करने के लिए अधिक पोषण की भी आवश्यकता होती है। जी हां, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपके लिए सभी जरूरी विटामिन्स और पोषक तत्व प्राप्त करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
ये 3 पोषक तत्व सबसे महत्वपूर्ण कारक हैं जिन्हें डाइट या सप्लीमेंट (केवल एक योग्य आहार विशेषज्ञ से परामर्श के बाद) के माध्यम से शामिल करने की आवश्यकता होती है। इनके बारे में हमें न्यूट्रिशनिस्ट मेघा मुखीजा जी बता रही हैं। मेघा मुखीजा 2016 से Health Mania में चीफ डाइटीशियन और फाउंडर हैं।
कैल्शियम और मैग्नीशियम
पर्याप्त कैल्शियम का सेवन (पर्याप्त विटामिन-डी सेवन की उपस्थिति में) हड्डियों के नुकसान को रोकने और पेरी और पोस्टमेनोपॉजल महिलाओं में फ्रैक्चर जोखिम को कम करने के लिएदिखाया गया है। कैल्शियम कई नॉन-स्केलटेल विकारों, मुख्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर, कोलोरेक्टल कैंसर, मोटापा और नेफ्रोलिथियासिस में लाभकारी प्रभावों से जुड़ा हुआ है, हालांकि इसमें शामिल प्रभावों और तंत्रों की सीमा का पूरी तरह से पता नहीं लगाया गया है। कैल्शियम युक्त आहार की सिफारिश की जाती है और सप्लीमेंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैल्शियम के प्राकृतिक स्रोत: ड्राई फ्रूट्स, बीज, डेयरी प्रोडक्ट्स, फिश, बीन्स, दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, टोफू आदि।
इसे जरूर पढ़ें: उम्र हो चुकी हैं 35 के पार तो अपनी डाइट में शामिल करें ये विटामिन्स और मिनरल्स
मैग्नीशियम डिप्रेशन के लक्षणों को कम करता है और चिंता में सुधार करता है। मैग्नीशियम विटामिन-डी के अवशोषण के लिए भी जिम्मेदार है। यह मसल्स का समर्थन करता है और मसल्स के तनाव को कम करता है। यह ब्लड प्रेशर और हार्ट स्वास्थ्य में भी मदद करता है। अपनी डाइट में निम्नलिखित मैग्नीशियम युक्त भोजन शामिल करें-
मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स: तुलसी के पत्ते, भिंडी, कद्दू के बीज, काजू, बादाम, लोबिया, पालक, खजूर आदि।
विटामिन-डी
विटामिन-डी कैल्शियम और फास्फोरस के अवशोषण के लिए महत्वपूर्ण है। विटामिन-डी हार्ट रोगों के जोखिम को कम करता है और यह इम्यून सिस्टम में भी मदद करता है। विटामिन-डी गंभीर फ्लू और कोविड-19 की संभावना को कम करने में मदद करता है। विटामिन-डी वेट लॉस में भी मदद करता है। विटामिन-डी हड्डियों के घनत्व के नुकसान और हड्डी के फ्रैक्चर को कम करने में मदद करने के लिए निवारक स्रोत है।
विटामिन-डी की कमी से डिप्रेशन, चिंता और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए प्राकृतिक विटामिन-डी के लिए धूप में निकलें और मिल्क प्रोडक्ट्स, चिकन, अंडे, मछली आदि को अपनी डाइट में शामिल करें, ये कमियों को रोकने में मदद करेंगे।
विटामिन-बी 12
कुछ कमियां चिंता और पैनिक अटैक को ट्रिगर कर सकती हैं। यदि आपने हाल ही में चिंता, क्रोध या अनिद्रा के मुद्दों को विकसित किया है या यदि वे हाल ही में शुरू हुए हैं तो कृपया विटामिन-डी के साथ-साथ बी-12 के लेवल की जांच करें।
विटामिन-बी, विशेष रूप से विटामिन-बी 12, एनर्जी और नर्वस संबंधी कार्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। उम्र बढ़ने के साथ इस प्रमुख पोषक तत्व का अवशोषण कम हो सकता है, इसलिए इसे अपनी डाइट में शामिल करें।
विटामिन-बी 12 के लिए स्रोतों में ज्यादातर एनिमल प्रोडक्ट्स हैं जैसे मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट्स, चिकन, फिश, अंडे, मीीट और पोषण खमीर।
इसे जरूर पढ़ें:एनर्जेटिक रहने के लिए अपने डेली रूटीन में ये एसेंशियल विटामिन करें शामिल
अपने रूटीन में उपरोक्त के लिए कोई सप्लीमेंट जोड़ने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें।
संतुलित जीवन जीना कठिन हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक, विशेष रूप से आपकी उम्र के रूप में, आपका हार्मोनल स्वास्थ्य है। ऊपर लिस्ट विटामिन सभी आवश्यक पोषक तत्व हैं जो आपको पर्याप्त नहीं मिल रहे हैं- इसलिए उन्हें सप्लीमेंट के माध्यम से प्राप्त करना आपके लिए सहायक हो सकता है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock & Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों