herzindagi
image

क्या आप ग्रीन कॉफी पीने के ये 3 फायदे जानती हैं?

ग्रीन टी तो आप सब ने ही पी होगी। लेकिन, क्या आपने ग्रीन कॉफी पी है। दरअसल यह एक खास तरह की कॉफी होती है,जिसमें क्लोरोजेनिक एसिड होता है,जो कई तरह के सेहत को फायदे देता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 16:22 IST

कॉफी तो आजकल हर कोई पीता है, कई लोगों की तो यह पसंदीदा ड्रिंक होती है। इसके बिना लोगों के दिन की शुरुआत नहीं होती है। अक्सर लोग दूध वाली या ब्लैक कॉफी पीते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ग्रीन कॉफी पी है। फिटनेस की दुनिया में इसका बड़ा नाम है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि हम आपको इसके 3 जबरदस्त फायदे बताने जा रहे हैं। आइए एक्सपर्ट गौरी आनंद से समझते हैं कि आखिर ग्रीन कॉफी होती क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

क्या है ग्रीन कॉफी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Gauri Anand | Health Coach | Diet plan (@balancedbitesbygauri)

ग्रीन कॉफी, नॉर्मल कॉफी जो हम पीते हैं उससे पहले का फेज होता है। जब कॉफी बीन्स को भुना जाता है , तब वो हमें अपने अंदाज में नजर आता है। जब कॉफी को भुना जाता है, तो उनमें से बहुत ही जरूरी एंटीऑक्सीडेंट क्लोरोजेनिक एसिड या तो कम हो जाता है या पूरी तरह खत्म हो जाता है। ग्रीन कॉफी में यह क्लोरोजेनिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है, यही वजह है कि इसे सामान्य कॉफी से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

ग्रीन कॉफी के जबरदस्त फायदे

GREEN COFFEE

ग्रीन कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो इससे आपको फायदा मिल सकता है। इससे आपका शरीर कैलोरीज तेजी से बर्न करता है।

यह शरीर में फैट को जमा होने से रोकने और जमा फैट को तोड़ने में सहायक है। रोजाना पीने से आपके शरीर में फैट जमा नहीं होंगे। जिन लोगों को एसिडिटी वगैरह होती है, उन्हें ग्रीन कॉफी पीनी चाहिए।


यह भी पढ़ें-क्या आप नारियल की छाछ के बारे में जानती हैं? इसमें छिपी है महिलाओं के लिए सेहत की सौगात

यह एंटीऑक्सीडेंट का बढ़िया स्रोत है। इससे शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद मिलती है। बता दें कि फ्री रेडिकल्स कोशिकाओं को क्षति पहुंचा सकते हैं, जिससे दिल की बीमारी और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन कॉफी से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है और आप ज्यादा अंदर से स्वस्थ महसूस कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकती हैं ये 3 मॉर्निंग ड्रिंक, खाली पेट करें सेवन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।