हमारे घरों में हर दिन किसी न किसी खाद्य पदार्थ का फूड पैकेट जरूर आता है। ऐसे में इन पैकेट्स पर कई सारे सिंबल और चीजें प्रिंट होती हैं। इनमें से कुछ के बारे में तो हमें जानकारी होती है, लेकिन कुछ चीजों का हमें मतलब नहीं पता होता है। जब भी हम बाजार से किसी भी खाने की चीज का पैकेट खरीदते हैं तो उसपर लाल और हरे कोई एक निशान जरूर बना होता है। इससे पैकेट के अंदर शाकाहारी और मांसाहारी खाने के पता लगता है। ऐसे में हर कोई इन निशान को देखकर ही उस वस्तु को खरीदता है।
शायद आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा इन लाल और हरे रंग के निशान के अलावा फूड पैकेट्स पर अन्य कई रंगों के निशान बने होते हैं। अधिकतर लोगों ने आजतक इन बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया होगा। अगर दिया भी होगा तो इन सिंबल का मतलब नहीं जानते होंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको लाल और हरे रंग के अलावा फूड पैकेट्स पर बने अन्य रंग के बिंदुओं का मतलब बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप अब आगे से जब कभी भी कोई चिप्स, बिस्किट, नमकीन अन्य कोई पैकेट खरीदें तो इन बिंदुओं पर एक बार जरूर गौर करें।
किसी भी फूड पैकेट पर बने लाल बिंदु का मतलब यह होता है कि पैकेट के अंदर रखा हुआ फूड पूरी तरह से नॉन वेजिटेरियन है। ऐसे में इसका सेवन शाकाहारी लोग न करें।
वहीं हरे रंग के निशान का मतलब यह होता है कि फूड पूरी तरह से वेजिटेरियन है। यह केवल मांसाहारी लोगों के लिए बना है।
नीले रंग का बिंदु यदि किसी पैकेट पर बना है तो इस कलर कोड का मतलब यह होता है कि यह उत्पाद मेडिकल से जुड़ा हुआ है। यानि आप इसका यूज किसी मेडिकल कंडीशन में कर सकती हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के आपको ऐसे पैकेट में रखी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: एक्सपायरी डेट ही नहीं, खरीदने से पहले फूड पैकेट पर पढ़ें ये 3 चीजें
अधिकतर लोग अंडा नहीं खाते हैं। ऐसे में जिन पैकेट के ऊपर पीले रंग का कोड बना होता है तो उसका मतलब उस पैकेट के अंदर रखे खाद्य पदार्थ में अंडे का यूज किया गया है। यदि आप अंडे का सेवन नहीं करती हैं तो आपको इस निशान से सतर्क हो जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जानें बेस्ट बिफोर और यूज बाय डेट के बीच क्या होता है अंतर ?
इसके अलावा कई पैकेट्स पर काले रंग का भी निशान होता है। काले रंग का यह बिंदु यह दर्शाता है कि इस प्रोडक्ट को बनाने में अधिक मात्रा में केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में आपको इस तरह के खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए। यह आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।