बड़े शहरों में अक्सर गंदे पानी की समस्या ज्यादा रहती है। बड़े-बड़े कारखानों के कारण होने वाले प्रदूषण से पानी भी गंदा रहता है। ऐसे में पानी का फिल्टर उसे साफ करने का काम करता है। यही वह डिवाइस है जो रोजाना के पीने के पानी को साफ करके बीमारियों से बचाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो चीज पानी को साफ करती है, वो खुद कितनी साफ है?
अक्सर हम वॉटर फिल्टर को महीनों तक साफ नहीं करते और इसका असर सीधे पानी की क्वालिटी पर पड़ता है। धीरे-धीरे उसमें गंदगी या बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं, जो न सिर्फ पानी के स्वाद को बिगाड़ते हैं बल्कि हमारे शरीर पर भी असर डालते हैं।
वॉटर फिल्टर की सफाई एक झंझट भरा काम लग सकता है, लेकिन कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप इसे आसान बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे असरदार ट्रिक्स, जो आपके वॉटर फिल्टर को बिना ज्यादा मेहनत के बिल्कुल नया जैसा चमका देंगे।
1. वाइट विनेगर से करें डीप क्लीनिंग
अधिकतर लोग फिल्टर की बाहरी सफाई को ही सफाई समझते हैं, लेकिन असली गंदगी तो अंदर होती है। वाइट विनेगर एक नेचुरल और इको-फ्रेंडली क्लीनर है जिससे फिल्टर की गंध को खत्म किया जा सकता है।
कैसे करें:
- फिल्टर को मशीन से निकालें।
- एक बड़े कटोरे में बराबर मात्रा में विनेगर और पानी मिलाएं।
- फिल्टर को इसमें 30 मिनट के लिए डुबोकर रखें। ब्रश की मदद से हल्के हाथों से स्क्रब करें।
- साफ पानी से धोकर सूखने दें और फिर वापस मशीन में लगाकर इसे टेस्ट करें।
- विनेगर बैक्टीरिया और स्केल डिपॉजिट को हटाता है, जिससे पानी की क्वालिटी बेहतर होती है।
2. रॉक सॉल्ट से करें फिल्टर सफाई
सेंधा नमक में मौजूद मिनरल्स और ग्रैन्युल्स फिल्टर के अंदर जमी चूने की परत (को हटाने में मदद करते हैं, जो TDS (डिजॉल्व होने वाले सॉलिड्स जिन्हें Total Dissolve Solids कहते हैं) हाई होने पर अक्सर बनती है।
कैसे करें:
- एक कटोरी सेंधा नमक लें। उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट से फिल्टर के अंदरूनी हिस्सों को हल्के हाथों से स्क्रब करें।
- फिर सादे पानी से अच्छी तरह धो दें। 3-4 चार पर पानी से धोकर फिल्टर को टेस्ट कर सकती हैं।
2. टूथब्रश से करें क्लीनिंग
बड़े ब्रश या कपड़े अक्सर फिल्टर के कोनों और संकरे हिस्सों तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में पुराना टूथब्रश सबसे असरदार टूल बन सकता है।
कैसे करें:
- हल्का साबुन या डिटर्जेंट लगाकर टूथब्रश से फिल्टर की ग्रिल, एज और रिंग जैसी जगहों को साफ करें।
- फिर गुनगुने पानी से धो लें।छोटे-छोटे कोनों तक सफाई होती है और जमी हुई गंदगी हट जाती है।
3. UV टॉर्च और सिलिका जेल पैक से करें मेंटेन
यह टॉर्च उन जगहों की सफाई कर देती है, जहां सामान्य ब्रश या पानी नहीं पहुंच पाता। बिना किसी कैमिकल के 99% तक कीटाणु खत्म होते हैं। सिलिका जेल नमी सोखने में सक्षम होती है। यह फिल्टर के अंदर बनने वाली सीलन या ह्यूमिडिटी को नियंत्रित करती है, जिससे फंगस या बदबू नहीं बनती।
कैसे करें-
- जब आप फिल्टर की सफाई कर रहे हों, उस दौरान फिल्टर को खोलने के बाद उसमें UV सैनिटाइजिंग टॉर्च 2–3 मिनट के लिए अंदर की ओर चलाएं।
- यह टॉर्च UV-C किरणें छोड़ता है, जो बैक्टीरिया, वायरस और फंगल स्पोर्स को नष्ट करता है।
- जब आप फिल्टर को दोबारा असेंबल करें, तो फिल्टर बॉडी के किनारे या किसी सुरक्षित, सूखी जगह पर एक या दो सिलिका जेल पैकेट रख दें।
- इन्हें हर 2–3 महीने में बदल दें या धूप में सुखाकर फिर से इस्तेमाल करें।
Water Filter की सर्विसिंग के लिए जरूरी हैं ये टिप्स-
- RO में मेम्ब्रेन और सेडिमेंट कार्ट्रिज 6-12 महीने में बदलनी चाहिए। UV फिल्टर में UV लैम्प लगभग 12 महीने में रिप्लेस करें।
- RO फिल्टर का सबसे अहम हिस्सा है पानी का TDS लेवल मैनेज करना। हर 2-3 महीने में TDS मीटर से जांचें कि फिल्टर का पानी 50–150 ppm के बीच है या नहीं।
- अगर पानी रिस रहा है या फिल्टर में अनावश्यक आवाजें आ रही हैं, तो यह फिटिंग्स, मोटर या मेम्ब्रेन की खराबी का संकेत हो सकता है।
- फिल्टर का स्टोरेज टैंक और नल अक्सर गंदगी और बैक्टीरिया से भरने लगते हैं। हर महीने माइल्ड सैनिटाइजर या सिरका मिलाकर साफ पानी से टैंक और नल को धोएं।
Water Filter एक बार खरीद लेने के बाद भूल जाने वाला प्रोडक्ट नहीं है। उसकी सर्विसिंग और देखभाल शुद्ध पानी के लिए जरूरी है। इन टिप्स को आजमाएं और अपनी सेहत का ख्याल रखें।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों