गेहूं की बोरी में माचिस की तिली डालने से क्या होता है?

क्या आप भी घरों में गेहूं स्टोर करती हैं? क्या आपकी गेहूं की बोरी में भी लग जाते हैं घुन? आइए इससे बचने के उपाय जान लेते हैं। 

how to store wheat at home for long

Grain Storage Tips: आजकल भले ही दुकानों पर ब्रांडेड आटे की पैकेट्स मिलने लगे हैं, लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो मार्केट वाले आटे का इस्तेमाल नहीं करते हैं। कुछ लोगों को आटा चक्की में पीसकर खाना ही पसंद आता है। हालांकि, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह तरी ठीक भी है।

अमूमन लोग गेहूं को बोरी में स्टोर तो करते हैं, लेकिन उनके रखरखाव में कुछ दिक्कतों के कारण उनमें घुन लग जाते हैं। इससे अनाज की काफी ज्यादा बर्बादी हो जाती है। हालांकि, इससे बचने के लिए आप कई उपायों को भी करती होंगी। पर क्या आपको पता है, गेहूं की बोरी में माचिस की तिली डालने से क्या होता है। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।

गेहूं की बोरी में माचिस की तिली क्यों डालते हैं?

Grain storage tips

गेहूं की बोरी में माचिस की तिली डालने का यह उपाय आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन, गेहूं से कीड़े भगाने के लिए यह एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है। दरअसल, माचिस की तिली में सल्फर की प्रचुरता होती है। इसका गंध काफी ज्यादा स्ट्रांग होता है, जो कीड़ों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। इसलिए गेहूं की बोरी में माचिस की तीली या डिब्बी रखने से इसमें मौजूद घुन झटपट गायब होने लगते हैं। इस तरह आप अपने घर पर लंबे समय तक गेहूं को स्टोर करके रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-अंकुरित गेहूं भी हैं सेहत के लिए फायदेमंद, जानें कैसे

गेहूं को लंबे समय तक स्टोर करने के उपाय

grain storage tips in hindi

गेहूं को लंबे समय तक स्टोर रखने के लिए आप चाहें तो इसमें नीम डाल सकते हैं। नीम की पत्तियां नेचुरल रूप से कीटनाशक के तौर पर कार्य करती है। ऐसे में अगर आप लंबे समय तक गेहूं को स्टोर रखना चाहती हैं, तो उसमें नीम की पत्तियों को डाल सकती हैं। इसके अलावा आप गेहूं को कीड़ों से बचाने के लिए लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लहसुन के तेज गंध से कीड़ों को सहन नहीं हो पाता है और वह गायब हो जाते हैं। पर, ध्यान रखें कि आपको बिना छिले हुए लहसुन को यूज करना है। कुछ दिनों के बाद, जब यह सूख जाए तो इसे लगातार आपको बदलते भी रहना भी होगा।

इसे भी पढ़ें-बिना फ्रिज के इन 3 तरीकों से स्टोर किए जा सकते हैं पके हुए चावल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Amazon, Pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP