herzindagi
How to protect Pulses from Insects,

मूंग और मसूर में कसूरी मेथी की पोटली रखने से क्या होता है?

मूंग और मसूर दाल में बहुत जल्दी कीड़े और घुन लग जाते हैं, ऐसे में आप यदि लंबे समय तक मूंग और मसूर को कीड़े लगने से बचाना चाह रही हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-03, 19:08 IST

मूंग दाल और मसूर के दाल में बहुत जल्दी कीड़े लगते हैं। अक्सर लोग मूंग और मसूर के दाल को बहुत सावधानी से स्टोर करते हैं। बता दें कि ये दो दाल ऐसे हैं, जिसमें अन्य के मुकाबले बहुत जल्दी कीड़े लगते हैं। मूंग और मसूर में कीड़ा लगने के बाद ये बीज और दाल को खोखला कर देते हैं। खोखला होने के बाद मूंग और मसूर बेकार हो जाते हैं, जिसे फेंकने के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता है।

बहुत से लोग मूंग और मसूर में कीड़े न लगे इसके लिए कई सारे घरेलू उपाय अपनाते हैं या फिर उसमें बाजार से रासायनिक दवा लाकर डालते हैं। कई बार घरेलू उपचार काम के नहीं होते, वहां रासायनिक दवा आपके सेहत के लिए ठीक नहीं है। इसलिए आज हम आपके मसूर और मूंग में कीड़ा न लगे इसके लिए एक बेहतरीन जुगाड़ लाए हैं। इसे फॉलो करें और हमेशा के लिए मूंग मसूर के कीड़े से छुटकारा पाएं...

मूंग और मसूर में डालें ये एक चीज

what happens if you keep kasuri methi in moong and lentils

मूंग और मसूर में कीड़े न लगे इसके लिए आप एक छोटा सा नेट का कपड़ा लें और उसमें करीब एक चम्मच के आस पास कसूरी मेथी रखें। अब नेट के कपड़े को बांध लें और इसे मसूर और मूंग के डिब्बे में डालकर ढक्कन बंद कर लें। इससे मसूर और मूंग में कीड़े नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: खुले हुए प्लास्टिक बैग्स को आसानी से करें सील, ये रहे ट्रिक्स  

मूंग और मसूर में कसूरी रखने के फायदे

मूंग और मसूर में कसूरी रखने से कीड़े और घुन नहीं लगते हैं, क्योंकि मेथी की कड़वाहट और तेज गंध कीड़ों को मसूर और मूंग के आसपास भटकने नहीं देती है। इसलिए आप भी अपने मूंग और मसूर की दाल को कीड़ों से सुरक्षित करने के लिए कसूरी मेथी को पोटली में बांधकर रख सकते हैं।

घर पर कैसे बनाएं कसूरी मेथी

kasuri methi keep in lentils

घर पर कसूरी मेथी बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आप बाजार से मेथी का साग लाएं और इसे साफ-साफ कर पानी में धो लें। पानी में धोने के बाद जड़ और डंठल को तोड़कर पत्तों को ट्रे में रखें। अब इसे अच्छे से धूप में सुखा लें 7-8 दिनों में हरी मेथी सुखकर कसूरी मेथी बन जाएगी। आप इसे क्रश कर किसी एयर टाइट कंटेनरमें रखें। आप घर पर ही बहुत कम दाम में घर पर कसूरी मेथी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: साबुत अनाज में हींग की पोटली रखने से क्या होता है? 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।