जब हम होटल के कमरों में जाते हैं, तो वहां आपने टेबल पर इलेक्ट्रिक केतली तो रखे हुए देखी होगी। आजकल घरों में भी इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया है। इस केतली की मदद से आप जल्दी से पानी, चाय गर्मी करने के साथ मैगी भी बना सकते हैं। सर्दियों में तो इससे आप अपने कई काम आसान कर सकती हैं। अधिकतर यह स्टील की बनी होती हैं, जबकि इसका हेंडल प्लास्टिक का बना होता है। बिजली से चलने वाली इस केतली की अंदर और बाहरी सतह स्टील से बनी होती है। यह स्टील की चादर काफी पतली होती है। जब हम किसी चीज को यूज करते हैं, तो उसकी सफाई भी उतनी ही जरुरी होती है।
इलेक्ट्रिक केतली की सतह पतली होने की वजह से जब कभी हम इसमें कुछ बनाते या गर्म करते हैं, तो उसकी तली में वो चीज चिपक जाती है। साथ ही, कभी तो ज्यादा गर्म होने जाने पर वो जल भी जाती है। ऐसे में उसको साफ करना काफी मुश्किल काम हो जाता है। इसको चाहे आप किसी चीज की मदद से साफ कर लो वो जले का निशान नहीं हटता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप केतली के जला दाग हटा सकती हैं।
कच्चा आलू घिसे
कच्चे आलू में स्टार्च पाया जाता है। ऐसे में आप कच्चे आलू को बीच से दो भागों में काटें। अब इसको जली हुई इलेक्ट्रिक केतली की तली पर अच्छी तरह घिसे। इसके बाद इसमें गर्म पानी डालकर थोड़ा सा लिक्विड डिशवाश डालकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद इसे लोहे के स्क्रबर की मदद से रगड़ें। आप देखेंगे जले का निशान काफी हद तक हल्का हो गया होगा।
नींबू का छिलका रगड़ें
इसके अलावा आप जली हुई केतली की सतह पर नींबू का छिलका भी रगड़ सकती हैं। आप एक नींबू का निचोड़ा हुआ छिलका लें और उसके ऊपर एक चुटकी बेकिंग सोडा छिड़के अब इसको केतली की तली पर रगड़ें। कुछ देर इसको ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी डालते हुए लोहे के स्क्रबर से रगड़ें। जले का निशान हट जाएगा। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दागों को हटाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें: गलती से भी न फेंके नींबू का छिलका, इस तरह से तैयार करें पोछा लगाने वाला लिक्विड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों