herzindagi
how to clean kettle

Cleaning Tips: कॉफी-दूध गर्म करने के बाद जल गई है केतली ? इन ट्रिक्स से तुरंत चमकाएं 

अक्सर इलेक्ट्रिक केतली में कॉफी, चाय या मैगी बनाते हुए उसकी तली जल जाती है। जिसको साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको इसे आसानी से साफ करने की एक आसान सी ट्रिक बताएंगे। जिसे आप भी आजमा सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-13, 20:49 IST

जब हम होटल के कमरों में जाते हैं, तो वहां आपने टेबल पर इलेक्ट्रिक केतली तो रखे हुए देखी होगी। आजकल घरों में भी इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया है। इस केतली की मदद से आप जल्दी से पानी, चाय गर्मी करने के साथ मैगी भी बना सकते हैं। सर्दियों में तो इससे आप अपने कई काम आसान कर सकती हैं। अधिकतर यह स्टील की बनी होती हैं, जबकि इसका हेंडल प्लास्टिक का बना होता है। बिजली से चलने वाली इस केतली की अंदर और बाहरी सतह स्टील से बनी होती है। यह स्टील की चादर काफी पतली होती है। जब हम किसी चीज को यूज करते हैं, तो उसकी सफाई भी उतनी ही जरुरी होती है।

इलेक्ट्रिक केतली की सतह पतली होने की वजह से जब कभी हम इसमें कुछ बनाते या गर्म करते हैं, तो उसकी तली में वो चीज चिपक जाती है। साथ ही, कभी तो ज्यादा गर्म होने जाने पर वो जल भी जाती है। ऐसे में उसको साफ करना काफी मुश्किल काम हो जाता है। इसको चाहे आप किसी चीज की मदद से साफ कर लो वो जले का निशान नहीं हटता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप केतली के जला दाग हटा सकती हैं।

कच्चा आलू घिसे

rawa potato

कच्चे आलू में स्टार्च पाया जाता है। ऐसे में आप कच्चे आलू को बीच से दो भागों में काटें। अब इसको जली हुई इलेक्ट्रिक केतली की तली पर अच्छी तरह घिसे। इसके बाद इसमें गर्म पानी डालकर थोड़ा सा लिक्विड डिशवाश डालकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद इसे लोहे के स्क्रबर की मदद से रगड़ें। आप देखेंगे जले का निशान काफी हद तक हल्का हो गया होगा।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक केटल में झटपट तैयार हो सकती हैं ये रेसिपीज, आप भी करें ट्राई

नींबू का छिलका रगड़ें

lemon peel

इसके अलावा आप जली हुई केतली की सतह पर नींबू का छिलका भी रगड़ सकती हैं। आप एक नींबू का निचोड़ा हुआ छिलका लें और उसके ऊपर एक चुटकी बेकिंग सोडा छिड़के अब इसको केतली की तली पर रगड़ें। कुछ देर इसको ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी डालते हुए लोहे के स्क्रबर से रगड़ें। जले का निशान हट जाएगा। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दागों को हटाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: गलती से भी न फेंके नींबू का छिलका, इस तरह से तैयार करें पोछा लगाने वाला लिक्विड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।