Diwali Long Weekend: दिवाली लॉन्ग वीकेंड में देश की इन शानदार और खूबसूरत जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Diwali Long Weekend Trip: अगर आप भी दिवाली लॉन्ग वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश की धार्मिक जगहों से लेकर इन मनमोहक जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
image

Top Places To Visit On Diwali: भारत का महापर्व यानी दिवाली आने में बस चंद दिन ही बचे हुए हैं। जी हां, इस साल कई जगह 31 अक्टूबर तो कई जगह 1 नवंबर को दिवाली का पावन त्योहार मनाया जाएगा।

दिवाली का पावन त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाए तब या 1 नवंबर, शुक्रवार को। इस दोनों ही दिनों को देखा जाए तो, ये वीकेंड के आसपास ही पड़ रहे हैं। ऐसे में दिवाली पर लंबी छुट्टी पड़ने वाली है।

इस साल जब दिवाली लॉन्ग वीकेंड में पड़ रहा है, तो लगभग हर कोई इस खास मौके पर घूमने का प्लान बना सकता है।

अगर आप भी दिवाली लॉन्ग वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां यादगार अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं।

अयोध्या की दिवाली (Diwali In Ayodhya)

Diwali In Ayodhya

देश में किसी शानदार और लोकप्रिय धार्मिक जगहों पर दिवाली सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो लगभग हर कोई अयोध्या का ही नाम लेगा। जी हां, भगवान राम की नगरी अयोध्या को दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है।
दिवाली के मौके पर सरयू नदी के तट पर हर साल करीब लाखों दीये जलाए जाते हैं। जब दीये जलाए जाते हैं, तो पूरा शहर रौशनी के रंग में रंग जाता है। इस साल दिवाली के मौके पर राम मंदिर को भी शानदार तरीके से सजाने की बात हो रही है। ऐसे में अगर आप इस साल अयोध्या में दिवाली सेलिब्रेट करते हैं, तो जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Varanasi Diwali: वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करना है, तो दिल्ली से 2 दिन का ऐसा शानदार प्लान बनाएं, ट्रिप में इन जगहों पर घूम आएं

उदयपुर की दिवाली (Udaipur Ki Diwali)

Udaipur Ki Diwali

अगर आप शाही अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको राजस्थान के उदयपुर में पहुंच जाना चाहिए। उदयपुर को पूरे भारत में झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
दिवाली के मौके पर जल झीलों के किनारे-किनारे दीये जलते हैं, तो खूबसूरत नजारा देखकर मन खुशी से झूम उठता है। दिवाली के मौके पर इस के लगभग हर फोर्ट, पैलेस और इमारत को लाइटों से सजा दिया जाता है। दिवाली के मौके पर आप पिछोला झील और जयसमंद झील जाना न भूलें। दिवाली के मौके पर इस शहर में मेला भी लगता है।

शिमला की दिवाली (Diwali In Shimla)

Diwali In Shimla

हिमालय की हसीन वादियों में दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट करने का एक अलग ही मजा होता है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है, क्योंकि यहां दिवाली की खूब रौनक देखने को मिलती है।

दिवाली के मौके पर शिमला मॉल रोड की रौनक आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकती है। गांधी चौक पर ही खूब रौनक होती है। इसके अलावा, जब पहाड़ों पर दूर-दूर तक दीये जलाते हैं, तो पूरा शहर जगमगा उठता है। शिमला में द रिज, समर हिल्स, जाखू मंदिर और कुफरी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

वाराणसी की दिवाली (Varanasi Ki Diwali)

Varanasi Ki Diwali

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के बाद अगर किसी अन्य शहर में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो बिना अधिक सोचे आपको वाराणसी की धरती पर पहुंच जाना चाहिए। भारत के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में शामिल वाराणसी की दिवाली का जिक्र पूरे विश्व होता है।
वाराणसी में जब काशी विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट और दशाश्वमेध घाट पर लाखों दीये जलते हैं, तो पूरा शहर जगमगा उठता है। इसके अलावा, गंगा नदी के किनारे-किनारे भी लाखों दीये जलाए जाते हैं। दिवाली के खास मौके पर यहां लेजर लाइट शो भी होता है।

इसे भी पढ़ें:Kuber Temples: ये हैं देश के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र कुबेर मंदिर, दर्शन मात्र से होती है धन की बारिश

इन जगहों पर भी पहुंचें

भारत में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप दिवाली लॉन्ग वीकेंड पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे- राजस्थान में जयपुर और जैसलमेर, उत्तराखंड में नैनीताल या मसूरी, मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर, महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे भी जा सकते हैं। इसके अलावा, देश की राजधानी दिल्ली भी पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP