New Year 2025: नोएडा की इन शानदार जगहों पर अपनों के साथ मनाएं नए साल का जश्न, साल यादगार होगा

New Year Eve Party In Noida: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में किसी शानदार जगह न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो नोएडा की इन जगहों पर अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।
image

Best Party Place For New Year Eve 2025 In Noida: नए साल के आगमन में एक-दो दिन ही बचे हुए हैं। नए साल के मौके पर पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में खुशियों की लहर होती है।

नए साल के आगमन पर कुछ लोग घूमने के लिए निकलते हैं, तो वहीं कुछ लोग पार्टी करने में व्यस्त रहते हैं। नए साल के खास मौके पर पार्टी करने की बात होती है, तो दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर वाले भी किसी से कम नहीं होते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करना खूब पसंद किया जाता है। दिल्ली एनसीआर में स्थित नोएडा की कुछ जगहों पर पर तो विदेशी पर्यटक भी न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टनर और दोस्तों के साथ न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं।

इम्परफेक्टो रुइन पब (Imperfecto Ruin Pub)

Imperfecto Ruin Pub

नोएडा में जब न्यू ईयर ईव पार्टी से लेकर अन्य मौके पर पार्टी करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले इम्परफेक्टो रुइन पब का ही नाम लेते हैं। यहां किसी विशेष मौके से लेकर वीकेंड में भी भीड़ मौजूद रहती हैं। इसलिए उस पब को पार्टी डेस्टिनेशन हब भी बोला जाता है।

इम्परफेक्टो रुइन पब में बारे में कहा जाता है कि यहां हर साल किसी न किसी थीम पर न्यू ईयर ईव की पार्टी होती है। यहां न्यू ईयर ईव के खास मौके पर लाइव म्यूजिक शो का आयोजन भी होता है। यहां आप खाने-पीने के साथ-साथ धमाकेदार अंदाज में नाच गाना भी भी कर सकते हैं। यहां आप पार्टनर के अलावा दोस्तों के साथ भी पहुंच सकते हैं।

  • नोट: आप बुक माई शो वेबसाइट पर जाकर इम्परफेक्टो रुइन पब का टिकट बुक कर सकते हैं।

स्मैश डीएलएफ, नोएडा (Smaaash DLF Mall Noida)

Smaaash DLF Mall Noida

साल 2024 को बाय-बाय और नए साल के स्वागत के लिए स्मैश, जो डीएलएफ मॉल में स्थित है, लगभग हर पार्टी प्रेमी वालों के लिए एक परफेक्ट पॉइंट हो सकता है। कहा जाता है कि यहां क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर ईव तक पार्टी चलती चलती है।

स्मैश डीएलएफ नोएडा में आप न्यू ईयर के मौके पर धमाकेदार अंदाज में पार्टी कर सकते हैं। यहां न्यू ईयर के मौके पर खाने-पीने से लेकर नाच-गाने का शानदार और यादगार लुत्फ उठा सकते हैं। न्यू ईयर ईव के खास मौके पर लाइव म्यूजिक शो का आयोजन भी होता है।

मिनिस्ट्री ऑफ साउंड (Ministry Of Sound, Noida)

Ministry Of Sound, Noida

नोएडा में स्थित मिनिस्ट्री ऑफ साउंड उन बार और पब में से एक है, जहां न्यू ईयर ईव पार्टी करना लगभग हर किसी के लिए एक सपना होता है। यहां प्रीमियम वेन्यू के साथ टेस्टी मेन्यू देखने के बाद आपके पांव अपने आप थिरकने लगेंगे।

न्यू ईयर ईव के मौके पर मिनिस्ट्री ऑफ साउंड एक अलग ही रंग देखने को मिलती है। यहां आप डांस के साथ-साथ कॉकटेल्स से लेकर बढ़िया ड्रिंक्स तक का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं और आपको टोकने वाला कोई नहीं मिलेगा। यहां आप रेत रात तक पार्टी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर उमड़ रही है भीड़, नए साल पर आप भी घूम आएं

इल्यूजन लक्स क्लब (Illuzion Luxe Club)

Illuzion Luxe Club

नोएडा में स्थित इल्यूजन लक्स क्लब न्यू ईयर ईव पार्टी से लेकर अन्य चीजों इ पार्टी के लिए भी एक परफेक्ट पॉइंट हो सकता है। कहा जा रहा है कि 31 दिसंबर की रात करीब 8 बजे से इल्यूजन लक्स क्लब में नए साल का जश्न शानदार और यादगार तरीके से मनाया जाएगा।

बुक माई शो के मुताबिक 31 दिसंबर की रात को कई इंडियन सिंगर आने वाले हैं और इल्यूजन लक्स क्लब में परफॉर्म करने वाले हैं। न्यू ईयर ईव के मौके पर खाने-पीने के साथ-साथ शानदार नाच गाने का लुत्फ लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप दोस्त और पार्टनर के साथ जा सकते हैं।
नोट: आप बुक माई शो वेबसाइट पर जाकर इल्यूजन लक्स क्लब का टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP