Diwali in Hyderabad: दिवाली में इस बार नहीं जा रहें है घर, तो हैदराबाद की इन 3 जगहों पर उठाएं छुट्टियों का मजा

हैदराबाद में भी आप दिवाली का पर्व यादगार मना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खास मौका पर शहर तरह-तरह की लाइटों से जगमग हो जाता है। टूरिस्ट प्लेसिस और ऐतिहासिक जगहों को भी दिवाली पर खास तरह के सजाया जाता है।
top 3 tourist attractions in hyderabad for a memorable diwali celebration

दिवाली के मौके पर कई लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने गांव जाते हैं। इसके चलते बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। त्योहारों के समय लोगों को टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो टिकट नहीं मिलने की वजह से त्योहारों पर अपने गांव नहीं जा पाते। इसलिए उन्हें शहर में अकेले रहकर त्योहार सेलिब्रेट करना पड़ता है। अगर आप भी इस बार दिवाली पर अपने गांव नहीं जा पा रहे हैं, तो परेशान न हो।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आपकी दिवाली यादगार हो जाएगी। इन जगहों को दिवाली के मौके पर खास तरह से सजाया जाता है। इसलिए आप दिवाली की शाम यहां जा सकते हैं।

हैदराबाद मॉल

top 3 tourist attractions in hyderabad for a memorable diwali celebration

अगल आपको दिवाली का त्योहार अकेले रहकर भी यादगार बनाना है, तो आपको मॉल घूमने जाना चाहिए। हर बड़े त्योहारों पर देश के लगभग सभी मॉल को सुंदर तरीके से सजाया जाता है। दिवाली पर भी मॉल अच्छे तरीके से सजाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप किसी हैदराबाद में इस बार दिवाली का त्योहार मनाने वाले हैं, तो शाम के समय मॉल घूमें और यहां रात का डिनर भी प्लान करें। हहैदराबाद में घूमने के लिए अच्छी जगहहै।

हुसैन सागर

tourist attractions in hyderabad for a memorable diwali celebration

दिवाली का दिन आप हुसैन सागर के पास भी मना सकते हैं। यह हैदराबाद की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगहों में से एक है। यह झील यह तीन तरफ से इंदिरा पार्क, संजीव्य पार्क और लुंबिनी पार्क से घिरा है। इस झील पर आप दिवाली के दिन घंटों समय बिता सकते हैं। हुसैन सागर झील जल क्रीड़ाओं और नौकायन जैसी गतिविधियों के लिए भी फेमस है। इसलिए अगर आपको दिवाली का त्योहार थोड़ा मनोरंजक मनाना है, तो आपको यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए। इसे हैदराबाद की रोमांटिक जगहों में से एक भी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

चारमीनार

CHAR MINAR

यह जगह अपनी इमारत के लिए ही नहीं बल्कि अपनी सुंदर मार्केट के लिए भी जानी जाती है। दिवाली के दिन मार्केट रंग बिरंगे लाइटों से सजी हुई नजर आएगा। यहां खाने के भी अच्छे रेस्टोरेंट हैं, जो आपके त्योहार को यादगार बना देंगे। दिवाली के दिन घर में रहने की बजाय आपको इन जगहों पर जाने का प्लान बनाना चाहिए।

इसके अलावा आप गोलकुंडा किला, सालार जंग संग्रहालय, बिड़ला मंदिर और मक्का मस्जिद भी जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP