मुरमुरे को ऐसे करेंगे स्टोर, तो लंबे समय तक रहेगा फ्रेश

हल्की भूख के लिए मुरमुरे खाना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। हालांकि, इन्हें सही तरह से स्टोर करना भी उतना ही जरूरी है, ताकि उनकी फ्रेशनेस बनी रहे।

 
How do you store puffed rice for the longest shelf life

जब शाम के समय हल्की भूख लगी हो और कुछ अच्छा खाने का मन हो तो अक्सर हम मुरमुरे खाना पसंद करते हैं। दरअसल, यह एक वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है और इसलिए कई तरह से खाया जा सकता है। आप इसमें टमाटर, प्याज काटकर एक स्नैक बना सकते हैं या फिर मुरमुरे से नमकीन भी तैयार की जा सकती है। इतना ही नहीं, इसे ऐसे ही खाना भी उतना अच्छा लगता है।

लेकिन इसके साथ एक समस्या यह है कि इसे यूं ही फ्रेश और क्रिस्पी बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर इसे ऐसे ही रख दिया जाए तो जल्द ही उनकी क्रिस्पीनेस कहीं खो जाती है और फिर मुरमुरे खाने का मन ही नहीं करता। हो सकता है कि आप भी अपने घर में मुरमुरे लेकर आए हों और वह जल्द ही सॉगी हो गए हों। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उन्हें सही तरह से स्टोर नहीं किया जाता है। मुरमुरे को अगर सही तरह से स्टोर किया जाता है तो इससे वह लंबे समय तक ऐसे ही फ्रेश बने रहते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मुरमुरे को सही तरह से स्टोर करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

एयरटाइट हो कंटेनर

How long does puffed rice stay fresh

जब आप मुरमुरे को स्टोर कर रहे हैं तो इसके लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। फिर चाहे आप प्लास्टिक या कांच के कंटेनर का इस्तेमाल करें। ये कंटेनर हवा को प्रवेश करने और नमी को बाहर निकलने से रोकता है। मुरमुरे को क्रिस्पी बनाए रखने के लिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं, एयरटाइट कंटेनर मुरमुरे को बाहरी गंध और दूषित पदार्थों से बचाने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Tips: गर्मी में दही तुरंत हो जाती है खट्टी? जमाते समय फॉलो करें ये टिप्स

रिसीलेबल बैग का करें इस्तेमाल

मुरमुरे को स्टोर करने के लिए रिसीलेबल बैग का इस्तेमाल करना भी अच्छा आइडिया है। मुरमुराअक्सर पेपर बैग या खुली पैकेजिंग में आता है। इस तरह के पैकेट में मुरमुरा स्टोर करने से वे जल्द ही खराब हो जाते हैं, क्योंकि वे उचित सील प्रदान नहीं करते हैं। हालांकि, जब आप मुरमरा रखने के लिए रिसीलेबल बैग का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें सील करने से पहले जितना संभव हो उतनी हवा निकाल दें। आप जितनी अधिक हवा निकाल सकते हैं, उससे मुरमुरे पर नमी के प्रभाव की संभावना उतनी ही कम हो जाती है। इसके लिए आप बैग को धीरे से दबा सकते हैं या फिर बेहतर परिणामों के लिए वैक्यूम-सीलिंग सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है।

फ्रीजर में करें स्टोर

How to store murmura.

अगर आप मुरमुरा को महीनों तक स्टोर करना चाहते हैं तो ऐसे में उसकी फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए फ्रीजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, जब आप मुरमुरे को फ्रीजर में रखें तो उसे हमेशा एक एयरटाइट कंटेनर या वैक्यूम-सीलबंद बैग में ही स्टोर करें। इससे आपको मुरमुरे हमेशा उतने ही फ्रेश व क्रिस्पी महसूस होंगे।

इसे भी पढ़ें: घर पर परफेक्ट मुरमुरे के लड्डू बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP