मेथी की कड़वाहट निकालने में मदद करेंगे ये टिप्स, आजमाकर जरूर देखें

मेथी के पराठे हों या फिर सब्जी, उसकी कड़वाहट स्वाद को खराब कर सकती है। अगर आपको मेथी से कड़वाहट निकालने के टिप्स जानने हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
image

इन दिनों मेथी भी बाजार में आ गई है और मेथी के पराठे खाने का अलग मजा आता है। इससे लोग सब्जी और पराठे बनाने के अलावा कई डिशेज बनाते हैं। इसका फ्लेवर तो अच्छा लगता ही है, इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं। मगर मेथी में कड़वाहट भी होती है।

मेथी के पत्तों में एल्कालोइड्स होता है, जिसके कारण इसका टेस्ट कड़वा होता है। कई लोग इसके कड़वे टेस्ट के कारण मेथी नहीं खा पाते हैं। आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप इसकी कड़वाहट को कम कर सकते हैं।

1. नींबू और नमक के साथ ब्लांच करें

blanch methi with lemon and salt

मेथी के पत्तों को ब्लांच करना कड़वाहट कम करने का एक बढ़िया और प्रभावी तरीका है। इसके लिए आप एक पैन में पानी उबालें और पत्तियों को 1-2 मिनट के लिए डालकर गर्म होने दें। इसमें नमक और नींबू का रस डालकर मेथी के पत्ते को हल्का नरम होने दें। इसके बाद पत्तियों को छानकर 3-4 बार ठंडे पानी से धोएं। यह प्रक्रिया कड़वाहट को कम करती है और मेथी के गहरे हरे रंग को बनाए रखती है।

इसे भी पढ़ें: हरी सब्जियों को पकाते समय नहीं करनी चाहिए ये छोटी-छोटी गलतियां

2. मीठी सामग्री के साथ मिलाएं

मेथी की सब्जी बनाते वक्त यदि आप उसमें कैरेमलाइज किया हुआ प्याज डालेंगे, तो उससे भी स्वाद में फर्क पड़ता है। अगर आप मेथी को थोड़ा मीठा करेंगे, तो यह कड़वाहट को बैलेंस कर सकता है। सब्जी पकाते वक्त उसमें थोड़ा गुड़ डालने से स्वाद निखर जाता है। मेथी को करी में उपयोग करते वक्त या फ्राइंग के लिए यह ट्रिक आजमाई जा सकती है।

3. खट्टी सामग्री के साथ पकाएं

cook with methi leaves

जैसा कि हमने आपको बताया कि मेथी में एल्कालोइड्स होते हैं, जिससे मेथी कड़वी होती है। अगर आप मेथी में थोड़ा खट्टापन डालें, तो भी प्रभावी रूप से इसकी कड़वाहट को कम किया जा सकता है। आपने नोटिस किया होगा कि मेथी मलाई मटर जैसी डिश में कड़वाहट का पता नहीं चलता, ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें मलाई की खटास होती है। मेथी के स्वाद को हल्का करने के लिए खाना बनाते समय नींबू का रस, दही या इमली का गूदा मिलाकर एक अनोखा फ्लेवर बनाया जा सकता है।

4. अन्य सब्जियों के साथ मिलाएं

अगर आपको मेथी की सब्जी की कड़वाहट नहीं पसंद है, तो आप इसे कम करने के लिए इसे गाजर, मटर, आलू, गोभी आदि सब्जियों के साथ मिलाकर बना सकते हैं। इससे आपको कड़वाहट का पता नहीं चलेगा। ये अन्य सब्जियां कड़वाहट को कुछ हद तक सोख लेती हैं और संतुलित स्वाद प्रदान करती हैं।

इसे भी पढ़ें: करेला खाते वक्त अब नहीं सिकोड़ेंगे नाक-मुंह, बस सब्जी बनाने से पहले कर लें ये काम

5. मेथी को फिटकरी के साथ पकाएं

cook with methi

फिटकरी का उपयोग कई काम निपटाने के लिए किया जा सकता है। यह मिर्च का तीखापन हटाने के साथ-साथ मेथी की कड़वाहट भी निकाल देती है। इसके लिए सबसे पहले मेथी को 2-3 बार ठंडे पानी से धोएं। इसके बाद एक पैन में पानी और उसमें 1 चम्मच फिटकरी पाउडर डालकर गर्म करें। इसमें मेथी डालकर 2-3 मिनट गर्म करें। मेथी को निकालकर फिर 3-4 बार ठंडे पानी से धोएं। इससे मेथी पकने की प्रक्रिया बंद हो जाएगी और उसमें कड़वाहट भी नहीं रहेगी।

6. नमक के साथ पकाएं

मेथी की कड़वाहट को निकालने का एक अन्य तरीका है कि उसे कुछ देर नमक के साथ सॉते करें। यदि आप सब्जी बना रहे हैं, तो पहले पैन गरम करें और उसमें मेथी और चुटकी भर नमक डालकर कुछ सेकंड सॉते करें। लगभग 15-20 सेकंड बाद आंच बंद करके मेथी को ठंडे पानी से धोएं और फिर सुखाकर सब्जी बनाएं। इस तरह से आपको मेथी की कड़वाहट का पता नहीं चलेगा।

मेथी को कभी भी बहुत देर तक पकाना नहीं चाहिए। ज्यादा कुक करने से भी मेथी का कड़वापन बढ़ सकता है। हमें उम्मीद है कि यह ट्रिक्स आपके काम आएंगे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP