यूं तो हमारे पास नाश्ते के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं लेकिन आज भी ज्यादातर लोग नाश्ते में पराठे खाना पसंद करते हैं। जी हां बच्चे हो या बड़े या फिर बुजुर्ग, नाश्ते में टेस्टी और क्रिस्पी पराठे खाना सभी की पहली पसंद होती है। हालांकि इसमें कुछ गलत भी नहीं है लेकिन सुबह के समय पराठे खाने से हम बहुत सारे पोषक तत्व पाने से वंचित हो जाते हैं। इसके अलावा पराठों में होने वाले ज्यादा मात्रा में घी के इस्तेमाल से वजन बढ़ने का डर भी बना रहता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाओं के मन में परिवार की हेल्थ को लेकर यही सवाल आता है कि क्या किया जाए? अगर आपके मन में भी ऐसा ही कोई सवाल है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको परिवार के स्वाद के साथ उनकी हेल्थ का भी ख्याल रखते हुए पराठे बनाने के कुछ ऐसे हेल्दी टिप्स बता रहे हैं जो स्वाद के साथ हेल्थ का भी ख्याल रखेंगे।
आप सोच रही होंगी कि पराठे के लिए कई तरह की स्टफिंग जैसे आलू पराठा, पनीर पराठा, गोभी पराठा आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। निश्चित रूप से यह अच्छे और हेल्दी विकल्प हैं लेकिन इन पराठों को थोड़ा ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए आप और भी बहुत सारे टिप्स अपना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं पालक का परांठा, जानिए ये आसान रेसिपी
घर में पनीर बनाने के बाद जो पानी बच जाता है, वह आपकी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है और इसका पानी पराठे को गूंथने के काम आता है। इसके अलावा आप हंग कर्ड बनाने के बाद बचे हुए दही के पानी का इस्तेमाल पराठों के लिए कर सकती हैं। यह दोनों चीजें प्रोबायोटिक और अन्य पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत मानी जाती हैं। साथ ही अगर आप पराठों के लिए आटा गूंथते समय पालक प्यूरी, मेथी की प्यूरी या अन्य चीजों आदि को मिलाती हैं तो पराठों के स्वाद के साथ उसमें पोषक तत्व भी बढ़ जाते हैं। इसके अलावा आप पराठे का आटा गूंथने के लिए दाल के पानी या उबली दाल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जो इन्हें हेल्दी, क्रिस्पी और टेस्टी बनाते हैं।
पराठे की स्टफिंग करने के लिए आलू और पनीर के अलावा सोयाबीन, पनीर, कॉर्न्स, एवोकाडो, ब्रोकली, साबुत मूंग की दाल और सत्तू आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्वाद में अच्छा होने के साथ सुपर हेल्दी भी होता है और इनकी स्टफिंग करने से पराठे बहुत ही क्रिस्पी बनते हैं। साथ ही इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे पेट देर तक भरे होने का अहसास देता रहेगा।
पराठे की स्टफिंग करते समय उसमें अजवाइन, भुना जीरा, चिया सीड्स, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज और फ्लैक्ससीड्स आदि को मिलाया जा सकता है। यह सभी बीज पोषक तत्वों जैसे विटामिन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं जो शरीर में इन तत्वों की कमी को पूरा करते हैं। सुबह नाश्ते में इसे खाने से आप पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहती हैं।
तवे पर पराठे बनाते समय, धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती, तुलसी के पत्ते, मिक्स्ड हर्ब्स के अलावा अपनी फेवरेट अजवाइन छिड़क सकती हैं। इन फ्रेश हर्ब्स का एक्स्ट्रा ज़िंग आपके पराठों के स्वाद को बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा इन हर्ब्स में मौजूद पोषक तत्वों से आप भरपूर फायदे पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वजन बढ़ने के डर से नहीं खाती हैं चीनी का परांठा तो खाएं गुड़ का परांठा
चाहे आलू हो, गोभी हो, ब्रोकली हो या कोई अन्य स्टफिंग, इनमें नमी की मात्रा को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप नहीं चाहती हैं कि आपके पराठे सीले हुए बने या बनाते समय ही टूट जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि पानी पूरी तरह से सूख जाए। इसके अलावा, मिश्रण में किसी भी तरह की बड़ी गांठ नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप पराठों को हेल्दी बनाने के साथ-साथ देसी स्वाद चाहती हैं तो बाजार के बटर की जगह घर के बने देसी घी का इसतेमाल करें।
इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप भी अपने पराठों को टेस्टी और हेल्दी बना सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।