खाने के बाद अगर मीठा मिल जाए तो बस कहने ही क्या। अमूमन हम सभी को मीठा खाना बेहद पसंद होता है और अक्सर हम डिनर के बाद मीठा जरूर खाते हैं। हालांकि, मीठा घर पर खुद मीठा बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। चाहे हम रेस्त्रां में हो या फिर घर पर, अमूमन मीठा खाने की इच्छा होती ही है। ऐसे में हम रेस्त्रां से ऑनलाइन मीठा ऑर्डर करते हैं या फिर रेस्त्रां में डिनर करते हुए डेजर्ट मंगवाते हैं।
यह बेहद ही कंफर्टेबल लगता है, लेकिन अपनी क्रेविंग को ध्यान में रखते हुए सही मिठाई को ऑर्डर करते समय अक्सर हम गड़बड़ कर बैठते हैं। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप रेस्त्रां में मिठाई ऑर्डर करते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। जिससे जब आप अपने डेजर्ट की एक-एक बाइट लें तो आपको एक सेटिस्फेक्शन हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको रेस्त्रां से डेजर्ट ऑर्डर करते समय ध्यान में रखना चाहिए-
रेस्त्रां में आपको कई तरह के डेजर्ट आसानी से मिल जाते हैं, जिसके कारण सही डेजर्ट को ऑर्डर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए, जब भी आप कभी डेजर्ट को ऑर्डर करें तो अपनी पसंद-नापसंद का ख्याल रखें। यह देखें कि आप किस प्रकार की मिठाई खाने के मूड में हैं। आप एक फ्रूट बेस्ड डेजर्ट खाना चाहते हैं या मिल्क बेस्ड, कुछ ठंडा-ठंडा खाने का मन है या फिर कुछ गरमा-गरम। अधिकतर रेस्त्रां मौसम को ध्यान में रखते हुए स्पेशल डेजर्ट भी ऑफर करते हैं। आप उस पर भी विचार कर सकते हैं।
अगर आप रात में बाहर खाना खाने के लिए गए हैं तो डेजर्ट ऑर्डर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह बहुत अधिक हैवी ना हो। खासतौर से, जब हम बाहर खाते हैं तो अक्सर ऑयली व हैवी फूड खाते हैं। ऐसे में अगर बाद में खीर, फिरनी या फिर अन्य हैवी डेजर्ट को ऑर्डर किया जाता है तो इससे आपको थोड़ा अनकंफर्टेबल फील हो सकता है। इस दौरान कुछ लाइट डेजर्ट लिया जा सकता है।(दिल्ली के इन प्लेसेस को करें एक्सप्लोर)
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के इन रेस्तरां में लें बेस्ट कोरियन, जापानी और चाइनीज कुजीन का मजा
जब भी आप डेजर्ट ऑर्डर करें तो यह अवश्य देखें कि आपने मेन कोर्स में क्या ऑर्डर किया है। आपको अपने फूड कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आपने टमाटर की ग्रेवी बेस्ड सब्जी को ऑर्डर किया है तो उसके साथ नींबू बेस्ड डेजर्ट को ऑर्डर ना करें। इससे आपको एसिडिटी या गैस्ट्रिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बैठे-बैठे यूरोपियन रेस्तरां का लेना है मजा तो इस जगह को करें एक्सप्लोर
अगर आप किसी खास तरह की डाइट को फॉलो कर रहे हैं या फिर किसी खास तरह के फूड इंग्रीडिएंट से आपको एलर्जी है तो डेजर्ट ऑर्डर करते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें। आप जब भी डेजर्ट ऑर्डर करें तो मेन्यू को बेहद ध्यान से पढ़ें। कई रेस्त्रां ग्लूटेन-फ्री, डेयरी-फ्री या फिर वीगन डेजर्ट भी सर्व करते हैं। अगर आप इंग्रीडिएंट्स को लेकर असमंजस में हैं तो आप ऑर्डर करने से पहले इस बारे में पूछ सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।