दिल्ली-एनसीआर के इन रेस्तरां में लें बेस्ट कोरियन, जापानी और चाइनीज कुजीन का मजा

ऐसा कौन-सा कुजीन है, जो दिल्ली जैसे शहर में आपको नहीं मिलेगा? अगर हम पैन -एशियन रेस्तरांओं की ही बात करें, तो यहां असंख्य ऑप्शन हैं। दिल्ली-एनसीआर की पॉपुलर जगहों के बारे में आप भी जानें। 

best pan asian cafe in delhi and ncr

एशियन कुजीन का जिक्र होते ही आपको किन जगहों का ख्याल आता है? हमें यकीन है आप भी कोरियन, जापानी और चाइनीज कुजीन के बारे में सोचते होंगे। चाइनीज एक ऐसा कुजीन है, जिसने बहुत पहले ही भारत में अपनी साख जमा ली थी, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसके एक्स्ट्रिंसिव टेस्ट में और दिलचस्प दिखाया। नूडल्स के अलावा भी अन्य चाइनीज व्यंजनों का मजा लिया गया। इसी तरह जापानी, कोरियन, वियतनामी जैसी कुजीन भी लोकप्रिय होने लगीं।

दिल्ली एक ऐसा शहर है, जो अपने फूड एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। ऐसी कौन-सी डिश और कुजीन नहीं है, जो यहां न मिल सके। यहां आज पैन एशियन कलिनरी के असंख्य ऑप्शन मौजूद हैं, जो लोगों को लुभा रहे हैं। ऑथेंटिक डिशेज का आनंद लेने के लिए आप उन रेस्तरां को एक्सप्लोर कर सकते हैं जहां ट्रेडिशनल पैन एशियन व्यंजनों की भरमार है।

कायलिन एक्सपीरियंस

kaylin experience in delhi

पैन एशियन फूड के लिए यह रेस्तरां पॉपुलर चॉइस है। यह अपने ऑथेंटिक एशियन कुजीन की एक लंबी रेंज के लिए जाना जाताहै। यह लाइव सुशी और डिम सम काउंटर, रोबाटा ग्रिल और टेप्पण्यकी पकाने की शुरुआत करने वाले पहले रेस्तरां भी है। उनकी सुशी, टेंपुरा रोल, बेसिल चिकन, जंबो प्रॉन्स, और सैल्मन रोल बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। यह कैजुअल डाइनिंग एरिया के साथ लाउंज की व्यवस्था भी प्रदान करता है।

कहां- एरोसिटी, दिल्ली

कीमत- 1800 रुपये, दो लोगों के लिए

इसे भी पढ़ें: कोरियन फूड के हैं शौकीन, तो दिल्ली के इन प्लेसेस को करें एक्सप्लोर

टुक टुक-एशियन ऑन व्हील्स

यह एक ऐसा पॉकेट फ्रेंडली रेस्तरां है जो बेहतरीन एशियन खाने का अनुभव करवाएगा। अपनी शानदार सर्विस के लिए यह एशियन खाना पसंद करने वालों के बीच काफी चर्चित है। इनके मेन्यू से बर्मीज करी, कॉर्न सलाद, चिकन खाओ स्वे, हाका नूडल्स आदि ट्राई कर सकते हैं। टुक टुक अपनी अच्छी फूड क्वालिटी और प्रॉम्प्ट सर्विसेज के लिए भी जाना जाता है। चाइनीज के साथ-साथ जापानी, थाई और मलेशियन कुजीन का मजा यहां पर लिया जा सकता है।

कहां- साउथ एक्सटेंशन-2, दिल्ली

कीमत- 1000 रुपये, दो लोगों के लिए

यम यम चा

यह रेस्तरां अच्छी सुशी, डिम सम, स्टिकी राइस और स्वादिष्ट किमची के लिए बेस्ट जगह है। अपने स्पेशियस, लाइट और वाइब्रेंट कलर्स के इंटीरियर्स के कारण यह आपके लिए एक आरामदायक और हैप्पी प्लेस हो सकती है। यदि आप अपने घर में बैठकर ऑथेंटिक एशियाई भोजन का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यम यम चा होम-डिलीवरी सेवाएं भी प्रदान करता है। यम यम चा का मोस्ट फेवरेट डेजर्ट मोची आइसक्रीम है, जिसे स्टिकी राइस से बनाया जाता है। मीठा और ठंडा डेजर्ट खाने के बाद आपके स्वाद को उच्च स्तर पर ले जाता है।

कहां- खान मार्केट, दिल्ली

कीमत- 1800 रुपये, दो लोगों के लिए

द स्पाइस रूट

the spice route in delhi

स्पाइस रूट दिल्ली के जनपथ में इंपीरियल के बेहतरीन रेस्तरां में से एक है। रेस्तरां की सजावट और इंटीरियर्स सभी एशियाई क्षेत्रों के देवी-देवताओं की छवियों से सजे हैं। यह बहुत ही पुराना, लेकिन भव्य एहसास दिलाता है। इसकी छत और इंटीरियर्स पारंपरिक मंदिर जैसे रीसेंबलेंस दिखाते हैं। यहां पर लोग थाई कुजीन का मजा लेने के लिए ज्यादा पहुंचते हैं। आप भी अगर थाई फूड पसंद करते हैं, तो आप पैड थाई, स्प्रिंग रोल्स और थाई करी का आनंद ले सकते हैं।

कहां- जनपथ, दिल्ली

कीमत- 6000 रुपये, दो लोगों के लिए

इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन जगहों पर उठाएं चाइनीज स्ट्रीट फूड का लुत्फ

मामागोटो

जापानी और कोरियाई कम्फर्ट नूडल्स रामेन का मजा लेना है, तो मामागोटो आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। यह कुछ बेहतरीन डिशेज जैसे पैन फ्राइड बाओ, स्मोक्ड चिकन टाको, चिकन कात्सु सूशी, ओल्ड स्कूल ग्योजा, टॉम यम सूप और अन्य कई स्वादिष्ट चीजों के लिए फेमस है। फैमिली के साथ-साथ अपने दोस्तों और डेट के साथ भी एक रोमांटिक डिनर (रोमांटिक डेट नाइट की प्लानिंग कैसे करें) के लिए यहां आ सकते हैं।

कहां- नोएडा, खान मार्केट, सीपी

कीमत- 1000 रुपये, दो लोगों के लिए


अगर आपको ऑथेंटिक एशियन डिशेज खाने का मन करे, तो एक बार इन जगहों को एक्सप्लोर जरूर करें। हमें उम्मीद है कि आपको ये जगहें अच्छी लगेंगी। अगर आप पहले किसी पैन एशियन रेस्तरां में गए हों, तो अपने अनुभव भी हमारे साथ शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP