हिमाचल के खीरगंगा में जरूर करें ये अमेजिंग चीजें

अगर आप हिमाचल के खीरगंगा में घूमने जा रही हैं तो ऐसे में आपको वहां की कुछ जगहों को जरूर देखना चाहिए। जानिए इस लेख में। 

Kheer ganga travel tips

हिमाचल प्रदेश एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है और यहां पर दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं। हिमाचल प्रदेश में देखने व घूमने के लिए काफी कुछ है। खीरगंगा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पार्वती घाटी के बीच स्थित है। पार्वती घाटी को वास्तव में ट्रैकर्स का स्वर्ग माना जाता है। कसोल में बेस कैंप से 14 किलोमीटर की चढ़ाई पर खीरगंगा सबसे लोकप्रिय ट्रेक है।

इस ट्रेक की खासियत यह है कि यहां पर एक बिगनर भी ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, यहां पर ट्रेकिंग के अलावा भी बहुत कुछ किया जा सकता है व देखा जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप हिमाचल प्रदेश के खीरगंगा में किन-किन चीजों का मजा उठा सकते हैं-

जल्दी उठकर करें हाइकिंग

highking

अगर आप हिमाचल प्रदेश के खीरगंगा में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको वहां पर हाइकिंग जरूर करना चाहिए। आप यहां पर जल्दी उठकर हाइकिंग करने जाए। ऐसा इसलिए है क्योंकि खीरगंगा में हाइकिंग टाइम लगभग 6 घंटे तक रहता है। ऐसे में जल्दी उठकर हाइकिंग करना काफी अच्छा रहता है।

कार्तिकेय गुफा को जरूर देखें

अगर आप खीरगंगा में हैं तो आपको एक बार कार्तिकेय गुफा को जरूर देखना चाहिए। इस गुफा में संगमरमर जैसी कार्तिकेय की मूर्ति है। इसे कार्तिकेय गुफा मंदिर (बजट फ्रेंडली ट्रिप) के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर तक जाने का रास्ता बताने वाले कोई संकेत नहीं हैं और ना ही मंदिर में कोई पुजारी है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के छोटे पुत्र कार्तिकेय ने खीरगंगा में हजारों वर्षों तक तपस्या की, जिसके कारण यह हिंदुओं के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: बजट में कहीं भी करना हो ट्रैवल तो इन टिप्स का रखें ख्याल

कैम्पिंग का उठाएं मजा

Camping

खीरगंगा में आप कैम्पिंग करते हुए आप नेचर को करीब से देख सकते हैं और उसे महसूस कर सकते हैं। दरअसल, खीरगंगा में कई कैंपसाइट हैं जहां आप अपना टेंट लगाकर कैम्पिंग का मजा उठा सकते हैं और तारों के नीचे रात बिता सकते हैं। हिमालय की गोद में कैम्पिंग करने का अपना एक अलग ही अनुभव है।

हॉट स्प्रिंग्स से हों रिलैक्स

Hot spring

एक बार जब आप खीरगंगा पहुंचते हैं, तो वहां पर आपको नेचुरल हॉट स्प्रिंग्स में रिलैक्स जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन हॉट स्प्रिंग्स (गुजरात में घूमने की जगहें) में मेडिकल प्रॉपर्टीज होती है, जो आपको रिजुविनेट और रिलैक्सिंग फील करवाते हैं।

कल्चर व ट्रेडिशन को करें एक्सप्लोर

खीरगंगा में घूमते हुए आप वहां के कल्चर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। दरअसल, खीरगंगा में एक छोटा सा गांव है जहां पर आप लोकल लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनके कल्चर व ट्रेडिशन के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा, खीरगंगा में ढाबों में लोकर हिमाचली डिशेज का टेस्ट लिया जा सकता है। आप यहां पर कुछ टेस्टी मोमोज और थुकपा को टेस्ट करना बिल्कुल भी ना भूलें।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत चाय के बागान, जानें कहां हैं स्थित

करें फोटोग्राफी

खीरगंगा में बेहद ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। इसलिए, जब आप यहां पर हैं तो घूमने व मस्ती करने के अलावा फोटोग्राफी करना बिल्कुल भी ना भूलें। आप यहां के खूबसूरत नजारों जैसे वॉटरफॉल आदि की तस्वीरें खीचें।

तो अब आप भी खीरगंगा में इन चीजों का लुत्फ उठाएं और अपने ट्रेवल एक्सपीरियंस को बेहद ही यादगार बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP