बर्तन धोते समय इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्‍यान

किचन में बर्तन साफ रहते है तभी किचन भी चमकती हुई नजर आती है। तो आइए जानें बर्तन धोते समय किन 6 जरूरी बातों का रखें ध्‍यान ताकि आपके बर्तन हमेशा चमकते हुए नजर आए।  

washing dishes main

किचन में बर्तन साफ रहते है तभी किचन भी चमकती हुई नजर आती है। इसलिए किचन का सबसे जरूरी काम बर्तन धोना होता है या यूं कहे कि सबसे झंझट वाला काम भी यही होता है। लेकिन अब बर्तन धोना उतना कठिन काम नहीं रह गया है जितना पहले के समय में होता था। अगर आप रेगुलर बर्तन धोती हैं तो बस कुछ बातों का ध्‍यान रखकर आप अपने काम को आसान बना सकती हैं। वैसे कई महिलाओं को बर्तन धोने का काम बहुत कठिन लगता है, हालांकि ऐसा है नहीं। तो आइए जानें बर्तन धोते समय किन 6 जरूरी बातों का रखें ध्‍यान ताकि आपके बर्तन हमेशा चमकते हुए नजर आए।

washing dishes inside

  • अगर भारी या बड़े बर्तनों के साथ हल्‍के या क्रॉकरी भी धोने के लिए रखें है तो सबसे पहले हल्‍के या क्रॉकरी वाले बर्तन धोकर निकाल लें। वरना वो भारी बर्तनों के साथ टकराकर टूट सकते है। साथ ही, स्‍पून और छुरियां भी पहले ही धो लें।
  • धोने के बाद बर्तनों को ऐसे रखें कि वो अच्‍छे से सूख सकें, नहीं तो उनमें बदबू आने लगेगी। और ध्‍यान रखें कि रैक में बर्तन रखने से पहले उन्‍हें अच्‍छे से पोंछ लें।
  • अगर चिकनाई वाले बर्तनों को धोना है तो सबसे पहले ऐसे बर्तनों को एक जगह रख लें और उसमें गर्म पानी और साबुन डाल दें। ताकि उनकी चिकनाई छूट जाए और उन्‍हें धोने में ज्‍यादा मेहनत न करनी पड़े।
  • जूठे बर्तनों को धोने से पहले एक जगह इकट्ठा कर लें, ताकि आपको बार-बार भाग-दौड़ न करनी पड़े। बाकी सारी सामग्री जैसे- स्‍क्रबर, साबुन और तौलिया को भी सामने रख लें।

washing dishes inside

  • सभी बर्तनों को मांजने के बाद उन्‍हें छोटे से लेकर बड़े के क्रम में धोना चाहिए। इससे पानी की बचत होगी और बर्तन अच्‍छे से साफ भी हो जाएंगे।
  • बर्तनों को धोने के बाद एक साथ घुसाकर न रखें बल्कि बर्तन स्टैंड में अलग-अलग रखें। फिर उन्‍हें किचन टॉवल से पोंछने के बाद रैक में रखें।

washing dishes inside

इसे जरूर पढ़ें: किचन को कैसे रखें साफ, जानें 5 आसान टिप्स

  • साथ ही, बर्तन धोने के बाद साबुन और स्‍क्रबर को भी अच्‍छे से धो लें, नहीं तो उसमें से महक आने लगती है। खासकर गर्मियों के दिनों में इस बात का जरूर ध्‍यान रखें।
  • बर्तन धोने के बाद वॉश बेसिन को भी अच्‍छे से साफ करें और ध्‍यान रखें की उसमें जूठन न लगी रहे। नहीं तो वॉश बेसिन में दाग नजर आएंगे।

Photo courtesy- (The Independent, Health Magazine, The Family Handyman, Epicurious, Health | HowStuffWorks & WebstaurantStore)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP