इन तीन जगहों पर हुई है 'दि आर्चीज' फिल्म की शूटिंग, जानें क्या है यहां खास

दि आर्चीज फिल्म एक कॉमिक बुक पर आधारित है। इसकी कहानी 1964 के एक काल्पनिक कस्बे की है।

 

the archies film shooting location place

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'द आर्चीज़' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म में स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने अपना फिल्मी डेब्यू कर लिया है। यह उनकी करियर की पहली फिल्म है।

अगर सभी स्टार किड्स को देखा जाए, तो इन सभी स्टार किड्स में से हर जगह किंग खान की लाडली सुहाना खान की चर्चा अधिक देखी जा रही है। द आर्चीज़ को 7 दिसंबर, 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज किया गया था। इन सभी के बाद अब फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

'द आर्चीज़' फिल्म की शूटिंग कहां हुई है, इसका खुलासा कर दिया गया है।

ऊटी, तमिलनाडु

ooty the archies

मेकर्स ने फिल्म को बनाने के लिए काफी खास लोकेशन चुने हैं। नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा सुरम्य हिल स्टेशन ऊटी को भी फिल्म की शूटिंग के लिए चुना गया है। फिल्म की शूटिंग एक छोटे शहर उधगमंडलम में की गई है।

उधगमंडलम, तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित एक नगर है। ऊटी को भी लोग उधगमंडलम नाम से जानते हैं। फिल्म में आप ऊटी झील, नीलगिरि माउंटेन रेलवे, बॉटनिकल गार्डन, रोज गार्डन और डोड्डाबेट्टा पीक जैसे कई जगहों को देख सकते हैं।

archies locations

इन जगहों पर फिल्मों की शूटिंग की गई है। फिल्म में आप 'रिवरडेल' का नजारा भी देख सकते हैं। अगर आप फिल्म के विजुअल देखेंगे तो, इसमें आप आधे ज्यादा से ज्यादा लोकेशन ऊटी का देख सकते हैं।हसीन नजारे, हसीन पहाड़, खूबसूरत झील और टॉय ट्रेन ऊटी हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें- The Archies Premiere: खुशी कपूर ने मां के 10 साल पुराने गाउन को इस तरह किया स्‍टाइल

नई दिल्ली

नई दिल्ली में वैसे तो कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। लेकिन 'द आर्चीज़' फिल्म में भी आप दिल्ली के नजारे देख सकते हैं।

दिल्ली एक ऐसी जगह है, जहां आपको ऐतिहासिक इमारतों से लेकर, चमकती मार्केट और तरह-तरह के स्ट्रीट फूड का मजा लेने का मौका मिलेगा। इसलिए द आर्चीज़ जैसी फिल्म में दिल्ली की गलियों का होना कोई बड़ी बात नहीं हो सकती।

इसे भी पढ़ें- The Archies का शानदार ट्रेलर रिलीज, सुहाना-खुशी और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग है कमाल

रॉयल पाम्स मुंबई

फिल्म में मुंबई के रॉयल पाम्स का नजारा भी देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर 10 दिनों तक शूटिंग हुई है। इसके सिवा और भी छोटे- मोटे सीन मुंबई में फिल्माए गए हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP