पार्टनर के साथ घूमने का यह मतलब नहीं होता है कि किसी जगह गए और सिर्फ घूमकर घर वापिस आ गए। पार्टनर के साथ घूमने का मतलब कि बिताए गए कुछ बेहतरीन पल को हमेशा के लिए तस्वीरों में कैद कर लेना। तस्वीर पुरानी यादों को कभी-कभी ताजा कर देती है और फिर से ज़िंदगी में प्यार घोल देती है। ऐसे में अगर आप भी पार्टनर के साथ घूमने के साथ फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पार्टनर के साथ फोटोग्राफी करने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें मानी जाती हैं। इस जगहों पर सेल्फी से लेकर ग्रुप आदि तमाम तरह की तस्वीरों को कैमरे में कैद कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
वैली ऑफ फ्लावर्स
एक कपल्स के लिए इससे बेहतरीन जगह कोई और नहीं हो सकती है। मोहब्बत में चार चांद लगाने और तस्वीरों में प्यार भरने के लिए यहां मौजूद फूल ही काफी है। अगस्त से लेकर दिसम्बर के बीच घूमने के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है। अल्पाइन फूलों और घास के मैदानों से सुसज्जित इन जगह के बीचों-बीच खड़ा होकर पार्टनर के साथ ली हुई तस्वीर ज़िन्दगी भर के लिए यादगार तस्वीर बन सकती है।
दार्जिलिंग
हिमालय की गोद में मौजूद ये जगह पार्टनर के साथ फोटोग्राफी करने या फिर पार्टनर के साथ कुछ सदाबहार तस्वीरों को कैद करने के लिए बेहतरीन है। समुद्र तल से लगभग 2 हज़ार में भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद दार्जिलिंग एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है। चाय बागानों के बीच स्थानीय वेश-भूषा में पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन तस्वीरों को आप आसानी से कैमरे में कैद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ बेंगलुरु की इनमें से किन बेहतरीन जगहों पर घूमना चाहेंगें आप
मालशेज
माया नगरी यानि मुंबई से कुछ ही दूरी पर मौजूद मालशेज भी पार्टनर के साथ बेहतरीन तस्वीर लेने के लिए एक खूबसूरत जगह है। यहां मौजूद हनीमून पॉइंट पर जाकर पार्टनर के साथ एक से एक बेहतरीन तस्वीरों का एक घर बना सकते हैं। झरने और शानदार बांधों परिपूर्ण यह जगह फोटोग्राफी के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। खासकर मानसून के समय यहां तस्वीर लेने का एक अलग ही मज़ा है।
उदयपुर
वैसे तो राजस्थान के किसी भी शहर में पार्टनर के साथ तस्वीर लेने का एक अलग ही मज़ा है लेकिन, उदयपुर भारत की सबसे रोमांटिक जगहें में से एक मानी जाती है। यानि एक तरह से किसी भी कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। लेक पैलेस में जाकर पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन तस्वीरों को आप भी कैमरे में ज़रूर कैद करना चाहेंगे। यहां मौजूद फ़तेह सागर झील भी फोटोग्राफी के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें:World Photography Day 2021: आप भी इन 5 ट्रिक्स से अपनी सेल्फी को खूबसूरत बनाएं
पचमढ़ी
वैसे तो ह्रदय नगरी यानि मध्य प्रदेश में एक से एक बेहतरीन जगहें हैं पार्टनर के साथ तस्वीर लेने के लिए लेकिन, जो खूबसूरती एक तस्वीर के लिए ज़रूरत होती है वो पचमढ़ी के अलावा किसी और जगह नहीं मिलेगी। यहां आपको कई ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो दूर-दूर से सिर्फ तस्वीर लेने के लिए आते हैं। कई कपल्स प्री-वेडिंग शूट के लिए भी पचमढ़ी में आते हैं।
आगरा
इस लेख में अंत में आगरा है लेकिन, प्यार की निशानी में सबसे ऊपर। हर कपल्स की यह चाहत होती है कि एक बार ताजमहल के पास बैठकर तस्वीर ज़रूर लें। ऐसे में अगर आप भी तस्वीर को प्यार से सराबोर करना चाहते हैं, तो यहां ज़रूर पहुंचें। यहां कई कैमरा मैन खड़े रहते हैं, जो एक से एक बेहतरीन तस्वीर निकालकर आपको दे सकते हैं। यक़ीनन अब आप भी भारत की बेहतरीन जगहों पर पार्टनर के साथ तस्वीर ज़रूर लेना चाहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@squarespace-cdn.com,aidandockery.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों