Himachal Pradesh Unknown Pass: हिमाचल प्रदेश में आज भी ऐसी कई शानदार और अभूत जगहें मौजूद हैं, जहां पर्यटकों को जाना सख्त माना है, लेकिन पिछले दिनों शिपकी ला दर्रा खुलने के बाद पर्यटकों में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में स्थित शिपकी ला दर्रा को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा खोल दिया गया है। कहा जा रहा है कि आजादी के बाद पहली बार इस दर्रा को पर्यटकों के लिए खोला गया है। हालांकि, शिपकी ला दर्रा पहुंचने के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। आइए शिपकी ला दर्रा के बारे में जानते हैं।
शिपकी ला दर्रा की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि यह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है, जो चीन की सीमा के बिल्कुल पास में स्थित है। शिपकी ला दर्रा से हिमालय की खूबसूरती को करीब से देखा जा सकता है।
शिपकी ला दर्रा समुद्र तल से करीब 13 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। कहा जाता है कि शिपकी ला दर्रा से चीन सेना की चेकपोस्ट को भी देखा जा सकता है। यकीनन या दर्रा सैलानियों के बीच किसी रोमांच से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें: 30 हजार में 6 दिन का शिमला टूर पैकेज, होटल-तीनों टाइम का खाना और घूमने के लिए गाड़ी भी शामिल
View this post on Instagram
शिपकी ला दर्रा को सेना और आईटीबीपी के जवानों के द्वारा खोला गया है। इसके खुलने से बॉर्डर टूरिज्म की एक नै शुरुआत मानी जा रही है। शिपकी ला दर्रा से भारतीय पर्यटक चीन अधिकृत तिब्बत सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों की अद्भुत सुंदरता को करीब से देख पाएंगे।
शिपकी ला दर्रा के बारे में कहा जाता रहा है कि यहां पर इंदिरा प्वाइंट है, जहां से आगे जाना माना है। पॉइंट से करीब 500 मीटर की दूरी से चीन अधिकृत तिब्बत की सीमा शुरू हो जाती है।
शिपकी ला दर्रा चीन और तिब्बत की सीमा पर स्थित है, इसलिए यहां एक दिन में सिर्फ 50 पर्यटक ही जा सकते हैं। शिपकी ला दर्रा जाने के लिए पर्यटकों के पास अपना आधार कार्ड साथ रखना होगा और चेकपोस्ट पर दिखाना होगा, जिसे एंट्री होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदेशी पर्यटकों को भारत-चीन सीमा तक जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अवाला, शिपकी ला दर्रा जाने से पहले कुछ दूर पहले नमज्ञा चेकपोस्ट है, जहां पर्यटकों की सेहत की जांच होगी, जिसे बाद ही वो जा सकेंगे। शिपकी ला दर्रा जाने के लिए अभी कोई फीस नहीं है। आप आईटीबीपी से परमिशन लेकर ही जा सकते हैं।
आपको बता दें कि कैलाश मानसरोवर, शिपकी ला दर्रा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की सरकार शिपकी ला दर्रा से भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू करना चाहती है। मन जा रहा है कि अगर केंद्र सरकार आदेश देती है, तो बहुत जल्द यात्रा शुरू हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से यमुनोत्री धाम कैसे पहुंचें, यहां जानें रूट्स से लेकर किराया और रास्ते में पड़ने वाली कुछ शानदार जगहें
शिपकी ला दर्रा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले शिमला पहुंच सकते हैं। शिमला से बस, टैक्सी का कैब से लेकर किन्नौर और फिर किन्नौर से लोकल गाड़ी लेकर शिपकी ला दर्रा पहुंच सकते हैं। आप दिल्ली से हिमाचल रोडवेज बस लेकर किन्नौर भी जा सकते हैं। शिमला से शिपकी ला दर्रा की दूरी करीब 313 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,thenewzradar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।