दरअसल 25 दिसंबर को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने घर पर ही 10 किलो का टर्की पकाया था। इसकी कुछ तस्वीरें शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और अपने फैंस को टर्की टेस्ट करने के लिए इनवाइट भी किया है। तस्वीरों के साथ ही शिल्पा ने यह भी बताया है कि उन्होंने घर पर इसे कैसे पकाया।
टर्की पकाने में लगा कितना समय
टर्की एक विदेशी पक्षी है और यह वजन और साइज दोनों में ही काफी बड़ा होता है। भारत में यह पक्षी नहीं पाया जाता और ज्यादातर बड़े होटलों में ही इस पक्षी के मीट का स्वाद चखने को मिलता है। मगर शिल्पा ने इसे अपने घर पर ही पकाया। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें उन्होंने साफ बताया है कि इसे पकाने में उन्हें बहुत समय लग गया। शिल्पा ने बताया कि टर्की को रोस्ट करने में उन्हें 7 घंटे का समय लगा। यह किसी भी मीट को रोस्ट करने के लिए बहुत ज्यादा समय होता है।
Read More: Chilli chicken बनाने की ये आसान रेसिपी जानिए
इसे रोस्ट करने के लिए बार-बार टर्न करना पड़ता है। शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि इसमें उनकी मदद उनके पति राज कुंद्रा ने की है। शिल्पा ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उसमें भी राज कुंद्रा उनके साथ ही नजर आ रहे हैं। शिल्पा ने यह भी बताया कि टर्की बनाने से पहले उन्होंने इसके बारे में रिसर्च की और उन्हें तब ही पता चल गया था कि इसे पकाने में उन्हें काफी महनत करनी होगी। इसलिए इसकी तैयारी उन्होंने एक दिन पहले से ही करनी शुरू कर दी थी।
कैसे बनाया टर्की
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें उन्होंने ने कैप्शन डाला है कि इसे पकाने में उन्हें समय भी लगा और यह स्वादिष्ट बने इसके लिए उन्होंने इसमें काफी सारी सामग्री भी डाली हैं। शिल्पा ने जो तस्वीरें डालीं उसमें उनका बेटा भी नजर आ रहा है। उसके चेहरे पर टर्की का स्वाद चखने का एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा था। आपको बता दें कि शिल्पा ने टर्की को अपने इंडिया वाले घर पर नहीं बल्कि अपने लंदन वाले घर में पकाया था।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों