बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं यह बात तो सभी को पता है, मगर फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ वह बहुत अच्छी कुक भी हैं। शिल्पा आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई-नई रेसिपी और उन्हें बनाने का तरीका शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने एक खास रेसिपी शेयर की है।
दरअसल 25 दिसंबर को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने घर पर ही 10 किलो का टर्की पकाया था। इसकी कुछ तस्वीरें शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और अपने फैंस को टर्की टेस्ट करने के लिए इनवाइट भी किया है। तस्वीरों के साथ ही शिल्पा ने यह भी बताया है कि उन्होंने घर पर इसे कैसे पकाया।
Read more: बटर चिकन बनाने की इससे बेस्ट रेसिपी नहीं होगी आपके पास
टर्की एक विदेशी पक्षी है और यह वजन और साइज दोनों में ही काफी बड़ा होता है। भारत में यह पक्षी नहीं पाया जाता और ज्यादातर बड़े होटलों में ही इस पक्षी के मीट का स्वाद चखने को मिलता है। मगर शिल्पा ने इसे अपने घर पर ही पकाया। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें उन्होंने साफ बताया है कि इसे पकाने में उन्हें बहुत समय लग गया। शिल्पा ने बताया कि टर्की को रोस्ट करने में उन्हें 7 घंटे का समय लगा। यह किसी भी मीट को रोस्ट करने के लिए बहुत ज्यादा समय होता है।
Read More: Chilli chicken बनाने की ये आसान रेसिपी जानिए
इसे रोस्ट करने के लिए बार-बार टर्न करना पड़ता है। शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि इसमें उनकी मदद उनके पति राज कुंद्रा ने की है। शिल्पा ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उसमें भी राज कुंद्रा उनके साथ ही नजर आ रहे हैं। शिल्पा ने यह भी बताया कि टर्की बनाने से पहले उन्होंने इसके बारे में रिसर्च की और उन्हें तब ही पता चल गया था कि इसे पकाने में उन्हें काफी महनत करनी होगी। इसलिए इसकी तैयारी उन्होंने एक दिन पहले से ही करनी शुरू कर दी थी।
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें उन्होंने ने कैप्शन डाला है कि इसे पकाने में उन्हें समय भी लगा और यह स्वादिष्ट बने इसके लिए उन्होंने इसमें काफी सारी सामग्री भी डाली हैं। शिल्पा ने जो तस्वीरें डालीं उसमें उनका बेटा भी नजर आ रहा है। उसके चेहरे पर टर्की का स्वाद चखने का एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा था। आपको बता दें कि शिल्पा ने टर्की को अपने इंडिया वाले घर पर नहीं बल्कि अपने लंदन वाले घर में पकाया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।